खबरेंमनोरंजन

उर्फी जावेद का वीडियो देख भड़के लोग : बोले-थोड़ा तो शर्म कर लो

Mumbai News : सोशल मीडिया में हमेशा अपने कपड़ों से तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ जाएं, किसी को कुछ नहीं मालूम। उर्फी हर बार फैशन के नाम पर आग लगाती हैं।

आपको बता दें कि उर्फी जावेद वैसे तो एक टीवी एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनका ‘टिकट टू फेम’ उनका अतरंगी फैशन सेंस और अजीबो-गरीब कपड़े हैं। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी अपने कपड़ों की वजह से सुर्ख़ियो में आई हैं।

उर्फी जावेद के कपड़ों को देखकर तिलमिलाए लोग

उर्फी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में उर्फी ने ऐसी टीशर्ट पहनी है, जिसे देखकर लोग पहली नजर में धोखा खा गए। उर्फी वैसे तो इस बार पूरे कपड़े पहनी हैं, लेकिन उनकी टीशर्ट पर बने डिजाइन को देखकर लोगों का सिर चकरा गया है।

वहीं इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी की टीशर्ट पर बने पेंटिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ड्रेस नहीं पहनी है। उर्फी ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों में बन बनाकर स्टाइल दिया है। साथ ही उन्होंने हाई हील्स कैरी किया है।

वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘कोई इसे जेल भेजो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यार रमजान का तो ख्याल करो उर्फ।’ एक ने लिखा, ‘अल्लाह आपको हिदायत दे।

एक फीमेल यूजर ने लिखा है, ‘हद है अभी तक तो मैं सोचती थी कि कोई नहीं सबकी अपनी लाइफ होती है, जब सब ट्रोल कर रहे थे, लेकिन इस फोटो के बाद सच में आई एम फीलिंग सब सही हैं। ये सच में ज्यादा ही बेशर्म है। रमजान में दूसरे लोगों का भी रोजा ख़राब करने आ गई है ये पागल औरत।’ ऐसे ही कई अलग-अलग तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।

Related posts

DEORIA : उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए कर्मियों की हुई तैनाती, प्रशासन ने बिक्री की गाइडलाइंस जारी की, जानें

Sunil Kumar Rai

DEORIA : बिना यूआईएन नंबर लाइसेंसी शस्त्र माना जाएगा अवैध, तुरंत स्थानीय थाने में जमा कराएं

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी आधारशिला : देवरिया स्टेशन की भी बदलेगी काया 

Rajeev Singh

यूपी : ‘सरकार बनने पर अफसरों को चुकाना होगा हिसाब, 6 महीने नहीं होगा ट्रांसफर,’ बोले सपा नेता, देखें Viral Video

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : पढ़ने गए मासूम की अगवा कर हत्या, शव शिक्षक के शौचालय में मिला, पूरी रात तलाश में जुटे रहे एसपी संकल्प शर्मा

Abhishek Kumar Rai

महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के प्रति रहें सजग : न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!