खबरेंमनोरंजन

उर्फी जावेद का वीडियो देख भड़के लोग : बोले-थोड़ा तो शर्म कर लो

Mumbai News : सोशल मीडिया में हमेशा अपने कपड़ों से तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ जाएं, किसी को कुछ नहीं मालूम। उर्फी हर बार फैशन के नाम पर आग लगाती हैं।

आपको बता दें कि उर्फी जावेद वैसे तो एक टीवी एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनका ‘टिकट टू फेम’ उनका अतरंगी फैशन सेंस और अजीबो-गरीब कपड़े हैं। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी अपने कपड़ों की वजह से सुर्ख़ियो में आई हैं।

उर्फी जावेद के कपड़ों को देखकर तिलमिलाए लोग

उर्फी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में उर्फी ने ऐसी टीशर्ट पहनी है, जिसे देखकर लोग पहली नजर में धोखा खा गए। उर्फी वैसे तो इस बार पूरे कपड़े पहनी हैं, लेकिन उनकी टीशर्ट पर बने डिजाइन को देखकर लोगों का सिर चकरा गया है।

वहीं इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी की टीशर्ट पर बने पेंटिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ड्रेस नहीं पहनी है। उर्फी ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों में बन बनाकर स्टाइल दिया है। साथ ही उन्होंने हाई हील्स कैरी किया है।

वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘कोई इसे जेल भेजो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘यार रमजान का तो ख्याल करो उर्फ।’ एक ने लिखा, ‘अल्लाह आपको हिदायत दे।

एक फीमेल यूजर ने लिखा है, ‘हद है अभी तक तो मैं सोचती थी कि कोई नहीं सबकी अपनी लाइफ होती है, जब सब ट्रोल कर रहे थे, लेकिन इस फोटो के बाद सच में आई एम फीलिंग सब सही हैं। ये सच में ज्यादा ही बेशर्म है। रमजान में दूसरे लोगों का भी रोजा ख़राब करने आ गई है ये पागल औरत।’ ऐसे ही कई अलग-अलग तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।

Related posts

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम : देवरिया में 61 लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हुए 5 लाख, 75 लोगों को मिली घरौनी

Sunil Kumar Rai

नोएडा के 63 गांवों के डीपीआर को शासन की स्वीकृति : डीएम ने विद्युत और जल विभाग को दिया ये लक्ष्य

Satyendra Kr Vishwakarma

DEORIA : आधार नंबर को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए आज चल रहा अभियान, प्रशासन ने मतदाताओं से मांगा सहयोग

Shweta Sharma

देवरिया पुलिस की एडवाइजरी : बच्चा चोरी की अफवाह पर बेकसूरों को पीट कर न बनें वीर, पकड़े गए तो होगी कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

मनरेगा में लापरवाही बरतने वाले सचिव और सहायक से होगी वसूली : जांच में सीडीओ को मिलीं कमियां

Swapnil Yadav

सिरजम देई में लगी सीडीओ की ग्राम चौपाल : मिलीं तमाम कमियां, लापरवाह कर्मियों पर हुआ एक्शन

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!