खबरेंदेवरिया

देवरिया : प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे, प्रशासन से की ये मांग

Deoria News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार, 12 फरवरी 2022 को जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक भवन देवरिया सदर पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों की समस्याएं, एरियर भुगतान व निर्वाचन में ड्यूटी संबंधी समस्या व शिक्षकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों से अपील किया गया कि वे विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के प्रारूप 12 व अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपने साथ रखें। अधिक से अधिक पोस्टल बैलेट से मतदान कर अपने संघ के निर्देशों तथा अपने भविष्य के सपनों को सजाने का कार्य करें।

ध्यान देना चाहिए
जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्हें अपना शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। जिलामंत्री आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि प्रशासन को निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों विशेषकर पति-पत्नी शिक्षक, महिला पीठासीन, गंभीर बीमारी से ग्रस्त, दिव्यांग आदि की समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए।

योगदान दें
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारी अपने परिवार, अन्य संबंधियों व अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करें। ताकि शत प्रतिशत मतदान कर अपने बेहतर भविष्य व मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। बैठक को जिला कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मणि, जिला संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल, शफीक अहमद खान, बैजनाथ पति त्रिपाठी ने संबोधित किया।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में रवींद्र कुमार पाण्डेय, शफीक अहमद, विनोद कुमार मिश्र, जयप्रकाश सिंह, सुशील यादव, फखरे आलम, ओमप्रकाश शुक्ला, नित्यानंद यादव, रवींद्र यादव, विजय शंकर यादव, रमेश प्रताप यादव, विक्रम प्रताप राव, आशुतोष शाह, गोविंद मिश्र, राजकपूर, पुरुषोत्तम, सुभाष यादव, अरुण तिवारी, सुशील सिंह, निर्भय राय, संजय मिश्र, रामनिवास यादव, राजेश शर्मा, रमेश कुमार यादव, दिलीप प्रताप शुक्ला, अमलेश सिंह व दीनानाथ चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

Related posts

ठप हुआ Ganga Expressway का काम : साइट पर जलभराव से परेशानी, पढ़ें अब तक की Progress Report

Harindra Kumar Rai

PAC Deekshant Parade : सीएम योगी ने कहा- 54 पीएसी कम्पनियों को समाप्त करना सुरक्षा में सेंध लगाने की एक साजिश थी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : भाजपा ने टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट बांटा, सांसद रविंद्र कुशवाहा बोले-देश को इस बीमारी से मुक्त बनाएंगे

Sunil Kumar Rai

देवरिया : रुद्रपुर में विपक्षियों पर बरसे जेपी नड्डा, बोले- 5 साल में बदल गया यूपी

Sunil Kumar Rai

देवरिया में तंदूरी चाय की जांच शुरू : खाद्य विभाग ने लिए सैंपल

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने किसानों को दिलाया भरोसा : बारिश कम हो या ज्यादा परेशान न हों, हर कदम पर साथ सरकार

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!