खबरेंदेवरिया

देवरिया : शासन-प्रशासन पर बरसे सपा नेता पीडी तिवारी, बोले- समाजवादी सरकार बनने पर ये जाएंगे जेल

Deoria News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और बरहज विधानसभा (Barhaj Assembly seat) से पार्टी के भावी उम्मीदवार पूर्णेन्दु तिवारी (Purendu Tiwari) ने अवैध खनन को लेकर एक बार फिर देवरिया जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बहरज विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन (Ashutosh Niranjan IAS) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को चेतावनी दी है।

लूट-खसोट हुई

पीडी तिवारी ने कहा कि पूरे 5 साल योगी सरकार में लूट-खसोट होती रही। बरहज को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है। लेकिन वह ऐसा होने नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही खनन माफिया को सुधरने को कहा है।

बर्बाद करने की साजिश हो रही है

बरहज के लोगों को संबोधित करते हुए पीडी तिवारी ने कहा है, योगी आदित्यनाथ की सरकार में पूरे 5 साल लूट-खसोट और भ्रष्टाचार रहा। बरहज में अब क्या कर रहे हैं? बस्ती के माफियाओं से खनन करा रहे हैं। हमारे मादरे वतन को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है। डीएम साहब, मैं आप से कहता हूं, सारे अफसरों से कहता हूं। बरहज को लूटने की साजिश यदि कोई करेगा, तो पीडी तिवारी उसकी ईंट से ईंट बजा देगा।

जेल में जगह होगी

उन्होंने आगे कहा है, मैंने कई बार आपसे (जिलाधिकारी) शिकायत की। खनन डायरेक्टर से भी कहा कि बरहज के लोगों के साथ अन्याय ना हो, जुल्म न हो। वो भी जब क्षेत्र डेंजर जोन है। जब वर्तमान चीफ सेक्रेटरी प्रदेश के प्रमुख सचिव थे, तब बरहज के कोटवा और पैना को डेंजर लिस्ट में शामिल किया था। ये दोनों शहीदों की धरती है। उसको बचाने की बजाय बर्बाद करने की साजिश की जा रही है। मैं इन खनन माफियाओं से कह रहा हूं। वक्त बदलेगा। 10 मार्च के बाद जब मैं बरहज विधानसभा से विजयी होकर जाऊंगा और हमारे नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे, तब तुम सब लोगों की जगह जेल में होगी। याद रख लेना।

लम्बे वक्त से उठा रहे आवाज

बताते चलें कि पीडी तिवारी लम्बे वक्त से बरहज में अवैध खनन रोकने के लिए आवाज उठा रहे हैं। बीते दिनों ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और डीएम आशुतोष निरंजन समेत वरिष्ठ अफसरों को घेरा था। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा था कि खनन विभाग से इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। जिला प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिले में किसी भी अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

Related posts

इन गांवों में देवरिया सांसद ने किया जनसंपर्क : बोले- नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच होगा अगला मुकाबला, लोगों से की अपील

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : भाजपा नेता संतोष तिवारी की अगुवाई में निकली बाइक तिरंगा यात्रा, इन गांवों से गुजरी रैली

Sunil Kumar Rai

भाजपा के टिकट आवेदकों को देना होगा हलफनामा : गद्दारी की मिलेगी कड़ी सजा, निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने रखी ये शर्तें

Abhishek Kumar Rai

सीएम योगी ने 240 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र : बोले- माफिया नहीं,गरीबों के प्रति है सरकार की संवेदना

Sunil Kumar Rai

यूपी : योगी कैबिनेट के मंत्रियों का मंडल दौरे का कार्यक्रम तय, जानें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली

Sunil Kumar Rai

Syama Prasad Mukherjee : नेहरू युवा केंद्र देवरिया, रेडक्रास सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा योजना लगाएंगे ब्लड डोनेशन कैंप, आप भी निभाएं जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!