खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ग्राम प्रधान और सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, देवरिया डीएम से जांच की मांग

Deoria News : भाजपा सलेमपुर मण्डल (BJP Salempur) अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कस्बा सलेमपुर के ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

भाजपा नेता ने किसी सक्षम अधिकारी से भ्रष्टाचार की जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग डीएम से की है। जिलाधिकारी और सीएम को भेजे पत्र में पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि कस्बा सलेमपुर में ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग चरम सीमा पर है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के धन से ई-रिक्शा लोडर लिया गया है, जिसका उपयोग निजी कार्य में हो रहा है। इसे भाड़े पर चलवाया जा रहा है। इसी तरह काली जी के स्थान पर चबूतरा लगभग 1 माह पहले बना है, जो गड्डा युक्त हो गया है। दूसरे केस में इस्लाम के घर के पास से जुड़ी मिया के घर के आगे तक पाइप लगाकर जल की निकासी की गई थी। लेकिन वर्तमान प्रधान व सचिव ने सारे पाइप को निकालकर खराब पाइप लगवाया है।

उन्होंने आगे कहा है कि सलेमपुर पिच मार्ग से कस्बा सलेमपुर तक नाली का निर्माण कराया गया है। मगर इस नाली में एक भी घर का पानी निकलना मुश्किल है औऱ इंटरलॉकिंग धंस गया है। इसी तरह फैयाज के घर से ट्रांसफार्मर तक पूर्व प्रधानों ने नाली बनवाया था।

वर्तमान प्रधान व सचिव मिलकर नाली से सटे नए नाली का निर्माण करा रहे हैं और खडंजा उखाड़ कर उसी ईंट से नाली का चेम्बर बनवा रहे हैं। एक अन्य मामले में सत्य प्रकाश के बगीचे से नदी घाट तक इंटरलॉकिंग कार्य वर्तमान प्रधान ने कराया है। मगर इसमें घटिया क्वालिटी की ईंट का इस्तेमाल हुआ है। ईंट आधे में से फट कर उखड़ रहा है।

Related posts

प्रगतिशील खेती की मिशाल बने इंद्रप्रकाश : योगी सरकार की इस योजना से मिली कामयाबी

Sunil Kumar Rai

सामुदायिक शौचालयों का हाल : जांच में देवरिया की ग्राम पंचायतों में बंद मिले 17 शौचालय, 14 पर केयर टेकर रहे गायब, हुई ये कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

‘आगामी चुनावों में हार के डर से भाजपा करा रही मोबइल हैक’ : केंद्र सरकार पर जम कर बरसे रामाशीष राय, कही ये बड़ी बात

Sunil Kumar Rai

देवरिया के इस तटबंध पर रहेगी विशेष निगरानी : डीएम ने बाढ़ से निपटने की तैयारियां देखीं, दिए ये आदेश

Rajeev Singh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोलेः सबके विकास की राह बना रही सरकार, पिछली सरकारों पर लगाए ये आरोप

Shweta Sharma

जिम्मेदारी : विदेश जाने वालों को ठगी से बचाएगी योगी सरकार, प्रशिक्षण देकर दिलाएगी रोजगार, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!