अन्यखबरें

दुःखद : खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने बताया – पहले दर्शन करने की होड़ में हुआ हादसा

Rajasthan :  राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को तड़के खाटू श्याम मंदिर के बाहर भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई। चार अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी नेताओं ने इस दुखद हादसे पर दुख जताया है। सभी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

लाइन लगनी शुरू हो गई थी

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पवित्र दिन माने जाने वाले ‘ग्यारस’ के मौके पर खाटू श्याम मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। मंदिर रात को बंद था और दर्शनार्थियों ने कतारें लगानी शुरू कर दीं। ताकि मंदिर के खुलते ही वे लोग दर्शन कर सकें।

आगे जाने की होड़ मच गई

सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया, ‘‘हादसा तड़के 4.30 बजे उस समय हुआ, जब मंदिर खुला। मंदिर के बाहर लंबी कतारें थीं और द्वार खुलते ही श्रद्धालुओं में आगे जाने की होड़ मच गई। इसी दौरान एक कतार में खड़ी 63 वर्षीय महिला नीचे गिर पड़ी। उन्हें दिल की बीमारी थी। उनके पीछे खड़ी दो और महिलाएं भी गिर पड़ीं। भगदड़ में उनकी मौत हो गयी।’’

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

राष्ट्रदीप ने बताया कि हादसा मंदिर के प्रवेश द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना के बारे में और जानकारी जुटायी जा सके। राज्य सरकार और मंदिर कमेटी की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।


लोगों की मौत से दुखी हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए लिखा, “राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”


परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, ‘‘सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से तीन दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Related posts

UP Election 2022 : गोरखपुर और देवरिया में 8 फीसदी हुआ मतदान, जानें अन्य जिलों का हाल

Sunil Kumar Rai

डीएम ने वर्ष की पहली फरियादी को किया सम्मानित : अधिवक्ताओं को दीं शुभकामनाएं

Rajeev Singh

महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

विरोध : सुपरटेक बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए निवासियों ने किया हवन-पूजन, की ये मांग

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी में 27 जनपदों के अस्पताल बन रहे मेडिकल कॉलेज : 3 चरण में पूरा हो रहा काम, पढ़ें पूरी लिस्ट

Rajeev Singh

BREAKING : देवरिया में ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!