खबरेंनोएडा-एनसीआर

कारोबार : होली के मौके पर हुई 250 करोड़ रुपये की खरीदारी, छूट मिलने से 50 फीसदी व्यापार बढ़ा

Noida News : व्यापार के लिये पिछले दो साल बहुत ही हानिकारक रहे। कोरोना संक्रमण के कारण लगे कोविड प्रतिबंधों के कारण संपूर्ण भारत मे व्यापार ठप रहा। नोएडा में भी पिछले दो साल से होली जैसे बड़े त्योहार पर भी कारोबार मंदा रहा। मगर कोराना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट और प्रतिबंधों में ढिलाई के बाद हालात बदले हैं। इस बार ना केवल जमकर होली खेली गयी, बल्कि लोग भी बाजारों में भारी संख्या में खरीदारी के लिए निकलकर बाहर आये।

सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा (Sector-18 Market Association Noida) के अध्यक्ष एवं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स दिल्ली-एनसीआर (Confederation of All India Traders Delhi-NCR) के संयोजक सुशील कुमार जैन के अनुसार इस साल पूरे देश में होली के अवसर पर कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। क्योंकि इस बार व्यापार में उछाल आया है। नोएडा में होली के अवसर पर लगभग 250 करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान है।

राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी
सुशील कुमार जैन ने कहा कि दो साल तक कोरोना की वजह से होली फीकी रही। बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए। कोरोना का खौफ ऐसा रहा कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार के कोविड 19 आपदा प्रबंधन ने बड़ी राहत दी है। तमाम प्रतिबंधों को हटा दिया गया। जिससे अब लोग खुलकर एक-दूसरे से मिल रहे हैं। कार्यक्रमों के आयोजन में भी अतिथियों की अधिकतम संख्या की पाबंदी नहीं है। इससे लोगों में अपार खुशी है।

लोगों में उत्साह है
उत्तर प्रदेश में पिछले एक महीने चुनाव प्रचार के बहुत कार्यक्रम हुए। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिर से जनता का विश्वास जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के कारण भी जनता में उत्साह का माहौल है। इसके चलते भी तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जीत से बढ़ा कारोबार
नोएडा में विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) द्वारा रिकार्ड 1 लाख 81 हजार से ज्यादा मतों से जीतकर दोबारा एमएलए बनने के बाद शहर में गजब का उत्साहजनक माहौल रहा। लोगों ने समय से पहले ही 10 मार्च 2022 को जीत के परिणाम के साथ ही होली मनानी शुरू कर दिया। इससे भी व्यापार को बहुत गति मिली।

50 फीसदी बढ़ा रोजगार
उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर मिठाई, कपड़े, पिचकारी, रंगो का सामान, ज्वैलरी के साथ साउंड, डीजे, टेंट, हलवाई, कैटरिंग, लाइटिंग, बैंक्वेट, एंकर, कलाकार, किराना और इवेंट ऑर्गनाइजर्स को काम मिला है। मिठाई की दुकानों पर भी अच्छी खासी बिक्री देखी गयी। यह होली अच्छे संकेत लेकर आई है। व्यापार मे पहले से 50% की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

Related posts

World AIDS Day 2022 : डीएम ने विजेता छात्रों और उत्कृष्ट सेवा देने वालों को किया सम्मानित, लोगों से की ये अपील

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : आवासीय खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए 26 सिंतबर से शुरू होंगे ट्रायल, जाने से पहले भरना होगा फॉर्म

Abhishek Kumar Rai

गोरखपुर में खुलेगा नौकरियों का पिटारा : 1200 करोड़ के इंवेस्टमेंट प्रोजेक्ट में हजारों को मिलेगी जॉब, सीएम ने किया शुभारंभ

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी विधानसभा में शुरू हुआ ‘नेवा एप्लीकेशन,’ माननीयों को मिलेंगी सहूलियत, जानें

Abhishek Kumar Rai

Chandrashekhar Azad Birth Anniversary : भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद को किया याद

Satyendra Kr Vishwakarma

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास संभालेगा राम कथा संग्रहालय की जिम्मेदारी : 1000 से ज़्यादा प्राचीन और दुर्लभ वस्तुएं ट्रस्ट को हैंडओवर

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!