खबरेंपूर्वांचल

चिंता मत करिए, सभी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ : जनता दर्शन में सीएम योगी ने लोगों को किया आश्वस्त

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जरूरतमंद लोगों को आश्वस्त किया है कि कोई भी पात्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।

सीएम योगी ने यह भरोसा रविवार को जनता दर्शन में उनसे मुलाकात करने आए लोगों को दिया। गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में लगातार दूसरे दिन उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में करीब 500 लोग मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताने पहुंचे थे।

इस दौरान एक महिला ने अपनी आर्थिक परेशानी का जिक्र सीएम योगी से किया। मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को हिदायत दी कि महिला को पात्रता के अनुसार जरूरी पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए। साथ ही आश्वस्त किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ भी आपको मिलेगा।

जनता दर्शन में कई महिलाएं आवास के लिए गुहार लगाने पहुंची थीं। शहर क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके पास न तो मकान है और न ही जमीन। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

आवास संबंधी अन्य लोगों की समस्याओं को भी उन्होंने इत्मीनान से सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी पात्र लोग आवास की सुविधा से वंचित हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की व्यवस्था की जाए।

हमेशा की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि, प्रशासन से मिलकर इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराइए। सबको इलाज के लिए भरपूर आर्थिक मदद दी जाएगी। पैसे की कमी से इलाज में बाधा नहीं आने दी जाएगी। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों में उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी मामलों में त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्रवाई की जाए।

साथ ही यदि कोई दबंग या माफिया किसी की संपति पर कब्जा कर रहा हो तो उससे करारा कानूनी सबक सिखाया जाए। जनता दर्शन में कुछ महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी आए थे। सीएम योगी ने उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्हें दुलारकर आशीर्वाद देने के साथ चॉकलेट गिफ्ट किया।

Related posts

महिला अपराधों के निस्तारण में यूपी अव्वल : इन राज्यों को पछाड़ा, सीएम योगी ने गृह विभाग की थपथपाई पीठ

Rajeev Singh

रजिस्टर में अधूरी जानकारी मिलने पर सीडीओ सख्त : सचिव की होगी जांच, दोषी मिले तो…

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 4 एडीओ पंचायत और 1 एबीएसए पर कार्रवाई : इस अभियान में ढिलाई पर डीएम ने लिया एक्शन

Sunil Kumar Rai

देवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी : 24 घंटे के अंदर फिरौती मांगने वाले 6 अपहरणकर्ताओं को दबोचा, फर्जी पुलिस बन किया था अगवा

Sunil Kumar Rai

देवरिया के किसानों से खरीदी गयी 21 टन पराली : जिलाधिकारी की अपील-फसल अवशेष न जलाएं कृषक

Abhishek Kumar Rai

डीएम अखंड प्रताप सिंह की अपील : ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्र लगवाएं और बिजली का बिल घटाएं, सरकार दे रही भारी अनुदान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!