खबरेंदेवरिया

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कुपोषण मुक्त होगा यूपी : डॉ शलभ मणि त्रिपाठी

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन लखनऊ स्थित लोकभवन में 155 करोड़ रुपए की लागत से 1359 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण/ शिलान्यास किया तथा 50 करोड़ रुपए की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालय का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया जिसे सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं सीडीओ प्रत्यूष पांडे की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार के प्रयासों से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरंतर उन्नयन हो रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए टेक होम राशन के तहत फोर्टीफाइड राइस, दाल, गेहूं की दलिया एवं तेल दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को प्रारंभिक अक्षर ज्ञान संख्या ज्ञान एवं जोर-जोड़कर वाक्य बोलना सिखाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों के फ़लस्वरूप इंसेफेलाइटिस का खात्मा हुआ है। उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश को कुपोषण मुक्त किया जाएगा।

विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के विकास के प्रति समर्पित है। पोषण माह के अंतर्गत विविध गतिविधियां आयोजित कर गर्भवती महिलाओं एवं 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को लाभ दिया जा रहा है।नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के चार आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण एवं 13 का शिलान्यास किया गया है। सचिन आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया है, उनमें रुद्रपुर का श्रीनगर कोल्हुआ, गौरीबाजार का करमजीतपुर, भलुअनी का फतेहपुर एवं देसही देवरिया का टड़वा शामिल है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी 3,241 आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में सहजन का पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने सहजन के पेड़ की उपयोगिता के संबन्ध में संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सहजन का पौधा भी वितरित किया।

कार्यक्रम के दौरान अच्छा कार्य निष्पादन करने वाली 34 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया उनमें ममता देवी, शाहजहां खातुन, सावित्री देवी, सुनीला यादव, वन्दना मद्धेशिया, पुष्पा शर्मा, सरिता गुप्ता, जानकी देवी, निर्मला गुप्ता, इन्दु देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी, मीरा शर्मा, तारा यादव, सरोज चौहान, रीना साहनी, बिन्दु देवी, रेखा देवी, सुषमा मल्ल, मालती देवी, बिन्दु सिंह, मीनाक्षी कुशवाहा, पुष्पा पाण्डेय, सुनीता देवी, ज्योति शर्मा, चन्द्रप्रभा सिंह, मंजू रानी, पूनम सागर, शोभा देवी, विभा चौरसिया, गीता मौर्या, बिन्दा यादव, सुमन सिंह, शीला सिंह आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, सीडीपीओ केके सिंह, सीडीपीओ दयाराम, सीडीपीओ विश्वदीपक, सीडीपीओ गोपाल, भाजपा मीडिया प्रभारी अंबिकेश पांडेय, नगर अध्यक्ष संजय पांडेय, अरविंद चौहान सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी पर बवाल : देवरिया भाजपा ने जताया आक्रोश, पाकिस्तान को बताया…

Sunil Kumar Rai

कालाजार और फाइलेरिया का हाल जानने देवरिया पहुंची बीएमजीएफ टीम : सिकटिया गांव मे मरीजों से मिली, दी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 193 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा : हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीएम ने दीं शुभकामनाएं

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी ने काशी को दी 1780 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात : योगी सरकार की तारीफ कर दिया ये संदेश

Rajeev Singh

देवरिया में साफ-सफाई के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी : इन नंबरों पर भेजें फोटोज, प्रशासन लेगा एक्शन

Sunil Kumar Rai

Noida News : आईएमएस में डांडिया उत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, गरबा देख मुग्ध हुए

Shweta Sharma
error: Content is protected !!