उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी : अफसरों ने सीएम योगी को सौंपी ये खास ट्रॉफी, मुख्यमंत्री ने जनता को दिया धन्यवाद

Uttar Pradesh : गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तुत ‘ओडीओपी और काशी विश्वनाथ धाम’ झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया था। प्रदेश की झांकी के लिए यह विषय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा सुझाया गया था। पुरस्कार स्वरूप प्राप्त ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी को आज लोक भवन में सौंपा गया।

सीएम योगी को यह पुरस्कार मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद तथा सूचना निदेशक शिशिर ने सौंपा। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की यह झांकी राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई थी।

जनता को बधाई दी
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किये जाने पर राज्य की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने से हमारे जनपदों के विशिष्ट उत्पादों के साथ-साथ राज्य में सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पिछले साल भी रहे नंबर वन
इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ की परेड में उत्तर प्रदेश की ओर से ‘ओडीओपी और काशी विश्वनाथ धाम’ विषयक झांकी प्रस्तुत की गई थी। इस झांकी को देश की अन्य झांकियों से श्रेष्ठतम माना गया। वर्ष 2021 में भी उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला था, जबकि वर्ष 2020 में द्वितीय पुरस्कार मिला था।

गीतबद्ध थी झांकी
परेड के दौरान झांकी पर ‘काशी का गौरव लौटा जब खुला भव्य गलियारा, विश्वनाथ से मिलकर पुलकित है गंगा की धारा’ गीत का प्रसारण किया गया। गीतकार वीरेन्द्र वत्स के शब्दों को राजेश सोनी ने संगीतबद्ध किया और इसे मनीष शर्मा ने अपनी आवाज दी। झांकी में चरकुला आर्ट अकादमी, मथुरा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस झांकी का निर्माण विविड इण्डिया द्वारा किया गया था।

दुनिया ने देखी
इस झांकी के माध्यम से लोगों ने ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ एवं श्री काशी विश्वनाथ धाम की झलक नई दिल्ली के राजपथ पर देखी। देश-दुनिया में लोगों ने ऑनलाइन इसका अवलोकन किया।

Related posts

देवरिया में 2 दिसंबर को बजेगी शहनाई : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियां जारी, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : पीएम के स्वागत से पहले सीएम योगी ने लिया जायजा, कुशीनगर एयरपोर्ट के बारे में कही ये बात

Sunil Kumar Rai

Deoria News : विधायक दीपक मिश्र शाका ने किया जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन ये रहे विजेता

Abhishek Kumar Rai

यूपी : ‘स्कूल चलो अभियान’ से बदला प्रदेश में शिक्षा का स्तर, योगी सरकार ने किया कमाल, आंकड़ों से समझें

Sunil Kumar Rai

हर घर तिरंगा अभियान का सीएम योगी ने किया शुभारंभ : गोरखनाथ मंदिर में फहराया तिरंगा, जनता से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

Deoria News : सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी योजना का शुभारंभ, मिलेंगे ये फायदे

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!