खबरेंदेवरिया

देवरिया के 193 केंद्रों पर चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा : डीएम ने लिया जायजा, जानें क्या कहा

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की आयोजित बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाये रखने एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सर्वप्रथम राजकीय इंटर कालेज देवरिया (Government Inter College Deoria – GIC Deoria) पहुंचे। परीक्षा केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक ने जिलाधिकारी को बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत विद्यालय में की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने डबल लॉकर में रखे प्रश्न पत्र की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने विद्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी कक्षों का अवलोकन भी किया। विद्यालय के सभी कक्षाओं में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आंतरिक सचल दल निरंतर गश्त करता रहे और जांच के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम जेपी सिंह ने कहा कि परीक्षा की शुचिता किसी भी दशा में भंग नहीं होनी चाहिए, अन्यथा दोषी अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

उसके पश्चात जिलाधिकारी एसएसबीएल इंटर कॉलेज (SSBL Inter College Deoria-SSBL Deoria) में बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा केंद्र में स्थापित कंट्रोल रूम, आंतरिक सचल दस्ते, विद्यार्थियों को पेयजल सुविधा, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय आदि सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जोनियां इंटर कॉलेज, पुरवा मेहड़ा का निरीक्षण किया। यहाँ स्थापित कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से जुड़ी कुछ समस्याएं दिखीं, जिसे डीएम ने दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 193 परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित हो रही है। नामित अधिकारी समस्त केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Related posts

Indian Railways New Time Table : 1 अक्टूबर से बदल गया ट्रेनों का टाइम, घर से निकलने से पहले जान लें नया टाइम टेबल

Rajeev Singh

देश के सबसे बड़े एयर कॉर्गो टर्मिनल का हुआ भूमिपूजन : सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार

Rajeev Singh

BIG NEWS : गौरी बाजार थाने में तैनात सिपाही ने धोखाधड़ी कर ली नौकरी, कोतवाली में मामला दर्ज

Abhishek Kumar Rai

Saryu Nahar National Project : 4 दशक से लंबित प्रोजेक्ट 4 साल में पूरा हुआ, इन 5 नदियों को जोड़ा गया

Harindra Kumar Rai

जरूरी खबर : यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का रेट लिस्ट जारी किया, जानें कितना महंगा हुआ सफर

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए बिहार बॉर्डर पर बढ़ेगी निगरानी, जानें डीएम का पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!