खबरेंदेवरिया

मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान से भाजपा जीतेगी अगला आम चुनाव : मंत्री विजय लक्ष्मी ने ऐसे बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह

Deoria News : भाजपा सलेमपुर मण्डल ने मंगलवार को तहसील सभागार में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद स्थापित किया।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता से जुडाव रखें। पीएम ने कहा कि आप पूरे समय बूथों पर डटे रहते हैं। मैं हमेशा अपडेट रहता हूं। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप हैं। भोपाल में बूथ का नेतृत्व करने वालों का सम्मेलन इतिहास में पहली बार हो रहा है। आप भाजपा ही नहीं देश की समृद्धि के मजबूत सिपाही हैं। दल से बड़ा देश है। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना सौभाग्य की बात है।

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की योजनाओं को साथ लेकर चल रहे हैं। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम से सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता संगठित होकर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बूथ स्तर से काम को देखते हुए देश का नेतृत्व कर रहे है। उन्होंने पार्टी को और देश को दुनिया के नक्शे पर खड़ा करने का काम किया है।

कार्यक्रम प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने सभी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर अशोक पाण्डेय, कन्हैया लाल जायसवाल, अमरेश सिंह बबलू, अभिषेक जायसवाल, अजय दूबे वत्स, शेषनाथ भाई, रविशंकर मिश्र, अशोक तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, बृजेश धर दूबे, धनन्जय चतुर्वेदी, अमरदत्त यादव, लल्लन सिंह, पुनीत शाही, उमाकान्त मिश्र, अजय गौतम, अवधेश मद्देशिया, भोला बाबा, शमशुद्दीन, अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।

राज्यमंत्री ने किया जन जागरूकता वैन को रवाना
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजनांतर्गत राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने विकास खण्ड सलेमपुर के प्रत्येक गांव के लिए गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता वैन को रवाना किया।

उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना के तहत सरकार का लक्ष्य सभी घरों में पाइप जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर अनिरुद्ध मिश्र, अमरेश सिंह बबलू, खण्ड विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार चौबे, रविशंकर मिश्र, अजय दूबे वत्स, अशोक सिंह, शाहिद अहमद, रूपश्री सैनी, अनिल कुमार राय, रफीक, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

डीआईओएस की जांच में बंद मिले 2 विद्यालय : अधिकारी ने की कार्रवाई, बलटिकरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की तारीफ की

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी के 5 लाख किसानों को मिलेगा मुआवजा, योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

DEORIA : देवरिया पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, दर्ज हैं कई मामले

Sunil Kumar Rai

जिलाधिकारी ने पथरदेवा राजकीय महाविद्यालय का किया निरीक्षण : डेडलाइन में काम पूरा करने का दिया आदेश

Sunil Kumar Rai

BREAKING: देवरिया के लार क्षेत्र में सड़क पर मिली लड़के की लाश, जघन्य तरीके से हुई है हत्या

Sunil Kumar Rai

Deoria News : 33 लाख पेड़ लगाएगा देवरिया प्रशासन, हर विभाग को मिला टारगेट, गंगा आरती की बनी योजना

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!