खबरेंदेवरिया

रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया ने रक्तदान कर मनाया गणतंत्र दिवस : लोगों से की ब्लड डोनेट करने की अपील

Deoria News : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society, Deoria) ने 26 जनवरी के अवसर पर महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया (Medical College Deoria) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

शिविर का उद्घाटन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही ने किया। प्रथम रक्तदाता के रूप में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के रक्तदान शिविर प्रभारी उपेंद्र यादव ने ब्लड डोनेट किया। इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उपस्थित रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए अखिलेन्द्र शाही ने कहा कि रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है।

विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल ने उपस्थित रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपके रक्तदान से किसी को नया जीवन मिलता है, इसकी खुशी को शब्दों में बयां कर पाना कठिन है। उन्होंने रेडक्रास सोसाइटी को धन्यवाद देते हुए इस तरह के आयोजन के लिए उनकी सराहना की।

कैंप में कुल 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी सक्रिय भूमिका अदा की। उपस्थित लोगों को धन्यवाद करते हुए रक्तदान शिविर प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है और अन्य संस्थाओं को भी रक्तदान शिविर आयोजित करने में सहयोग करती है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचके मिश्रा, रक्तकोष/पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ पवन त्रिवेदी, डॉ अकील अहमद के साथ ब्लड बैंक से संबंधित कर्मचारी तेजभान प्रसाद, धुपेन्द्र राव, रवि सिंह, सुबोध चंद्र पांडे, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी देवरिया के उप संरक्षक विष्णु अग्रवाल, आजीवन सदस्य डॉ भावना सिन्हा, अरुण बरनवाल, जावेद अहमद, नवनीत अग्रवाल, डॉ संजय गुप्ता, देवव्रत पाण्डेय, अनिल कुमार तिवारी, मुनीर अहमद, शत्रुघ्न यादव उपस्थित रहे।

रक्तदान करने वालों में उपेंद्र कुमार यादव, नागेंद्र कुमार चौहान, पंकज कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, अजीत गोयल, रविशंकर तिवारी, योगेश साहनी, नूरुद्दीन अली, नीरज कुमार पाण्डेय, रामकुमार, चंद्रशेखर मौर्या, रजनीश श्रीवास्तव, डॉ मृत्युंजय पांडे, विद्या प्रकाश, अंकुर, राम बदन, पीयूष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सुनील यादव, रंजीत सिंह, किसा यादव के अतिरिक्त अन्य कई लोग शामिल रहे।

Related posts

Robin Uthappa : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने लिया संन्यास, आखिरी बार साल 2015 में खेलने का मिला था मौका

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : बदहाल शौचालय की मरम्मत के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

UP Elections 2022 : गोरखपुर में बोलीं प्रियंका गांधी- मर जाऊंगी, जान दे दूंगी, लेकिन भाजपा के साथ कभी मिलावट नहीं करूंगी

Harindra Kumar Rai

Deoria News : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कान्हा गौशाला का जाना हाल, अफसरों से मांगा यह एक्शन प्लान

Abhishek Kumar Rai

Saryu Nahar National Project : 4 दशक से लंबित प्रोजेक्ट 4 साल में पूरा हुआ, इन 5 नदियों को जोड़ा गया

Harindra Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी के लाखों किसानों को मुआवजा देगी योगी आदित्यनाथ सरकार, डीएम बनाएंगे लिस्ट, जानें किसे मिलेगा लाभ

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!