खबरेंदेवरिया

जागरण सप्ताह के जरिए सरकार को घेरेगी RLD : प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने दिया बड़ा बयान

Uttar Pradesh : राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal – RLD) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय (Ramashish Rai) ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयन्ती 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक सम्पूर्ण प्रदेश में “किसान मजदूर जागरण सप्ताह” के रूप में मनाएगी। यह कार्यक्रम समस्त जनपदों में सम्पन्न होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों मजूदरों के विरुद्ध किये जा रहे षड़यंत्र को देश के लिए घातक मानता है। सरकार की नीतियां और नीयत किसान मजदूर और छोटे व्यापारियों के विरुद्ध हैं। सरकार की सभी नीतियां कॉरपोरेट घरानों के हितों को ध्यान में रखकर बनायी जा रही है। यही कारण है कि गरीबी और बेरोजगारी बढती जा रही है। महंगाई आसमान छू रही है और देश की सम्पदा पर मुट्ठी भर लोगों का कब्जा होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसान मजदूर जागरण सप्ताह में 23 दिसम्बर को चौधरी साहब की जयन्ती पर हवन पूजन के साथ उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उनकी किसान हितैषी नीतियों की चर्चा होगी। 30 दिसम्बर तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर गोष्ठी, ग्राम चौपाल तथा भ्रमण के अतिरिक्त सहभोज आदि के कार्यक्रम होंगे।

रामाशीष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किये गये वादों एवं समझौतों का पालन न करने की घोर भर्त्सना करता है तथा इसे किसानों के साथ विश्वासघात मानता है। एक वर्ष से अधिक समय तक किसानों द्वारा आयोजित धरने में लगभग 750 किसानों ने शहादत दिया फिर भी न एमएसपी पर कानून बना और न ही उन पर फर्जी ढंग से दर्ज किये गये मुकदमे वापस लिये गये।

प्रदेश सरकार ने किसानों से गन्ना मूल्य बढाने और 14 दिनों के अन्दर भुगतान का वायदा भी किया था। किन्तु न तो गन्ने का भुगतान 14 दिन में हुआ, न ही पिछले बकाया का अभी तक पूरा भुगतान हो सका है और न ही बिजली का बिल हॉफ किया गया है। विगत 1 वर्ष में खाद, बीज, कीटनाशक, डीजल और पेट्रोल के मूल्य में भारी वृद्धि हुयी है। किन्तु अभी तक गन्ना मूल्य में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं हुयी, जो सरकार के किसान विरोधी होने का परिचायक है। प्रदेश में धान क्रय केन्द्रों पर खरीद नाम मात्र की हो रही है किसान परेशान है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जीएसटी को एक बार फिर इंस्पेक्टर राज की तरह प्रयोग किया जा रहा है, जिसे चौधरी चरण सिंह जी ने जनता पार्टी शासन में समाप्त किया था। आज छोटे व्यापारी जीएसटी अधिकारियों की प्रतिदिन की छापेमारी से परेशान और तबाह हैं। किसान मजदूर जागरण सप्ताह समस्त जिलों, विधानसभाओं में सम्पन्न कराने के लिए वसीम हैदर वरिष्ठ नेता रालोद को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है, जो विभिन्न जिलों में नेताओं के कार्यक्रम तय करेंगे।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता वसीम हैदर, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, वरिष्ठ नेता रजनीकांत मिश्रा, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चन्द्रकांत अवस्थी, महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, रमावती तिवारी मौजूद रहे।

Related posts

DEORIA BREAKING : डीएम की संस्तुति पर यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक हटे, ये कार्रवाई भी होगी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : 101 गांवों के 42 मेधावियों का 8 अक्टूबर को होगा सम्मान, जनपद के सभी जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

Satyendra Kr Vishwakarma

दु:खद : देवरिया में डीजे पर डांस करते वक्त बिजली की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान मौत

Rajeev Singh

छात्रों का आधार बनवाने में पिछड़े स्कूल : सीडीओ ने बीएसए और बीईओ को दिया टारगेट, देनी होगी रोज की रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

DEORIA BEAKING : 20 जून तक नहीं निपटे मामले तो लेखपालों पर होगी कार्रवाई, डीएम ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

AOA Election : गोल्फ सिटी में शुरू हुआ एओए का चुनाव, निवासियों में उत्साह

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!