खबरेंपूर्वांचल

उपलब्धि : पीएम नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, अगले महीने दिल्ली से फ्लाइट सेवा शुरू होगी

Kushinagar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), केंद्रीय मंत्री किरण रिजि‍जू, जी किशन रेड्डी, जनरल वीके सिंह, श्रीपद नाइक, अर्जुन मेघवाल, मीनाक्षी लेखी, यूपी के नागर विमानन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत कई बड़ी हस्तियां उनके साथ मौजूद रहीं। आज सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी का कुशीनगर में स्वागत किया।

श्रद्धा को पुष्पांजलि अर्पित है

बाद में प्रधानमंत्री ने कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूजा की। उन्होंने भगवान बुद्ध को चीवर भी दान किया। पीएम ने गुजरात के वडनगर और अन्य स्थलों की खुदाई से प्राप्त अजंता भित्ति चित्र, बौद्ध सूत्र हस्तलिपि और बौद्ध कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी देखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को पुष्पांजलि अर्पित है।

मेरी खुशी आज दोहरी हैः पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा, भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत आज विशेष ध्यान दे रहा है। कुशीनगर का विकास उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है। भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबनी यहां से बहुत दूर नहीं है। कपिलवस्तु भी बिल्कुल पास में ही है। भगवान बुद्ध ने जहां पहला उपदेश दिया, वो पावन भूमि सारनाथ भी 100-150 किमी के दायरे में आ जाती है। मेरी खुशी आज दोहरी है, आध्यात्मिक यात्रा के जिज्ञासु के रूप में मन में संतोष का भाव है। पूर्वांचल क्षेत्र के प्रतिनिधि के रुप में भी ये एक कमिटमेंट पूरा होने की घड़ी भी है।

900 नए रूट्स को स्वीकृति दी गई है

उन्होने आगे कहा, उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उन्हें चालू किया जा चुका है। देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है।

दिल्ली-कुशीनगर के बीच शुरू होगी सेवा

इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। कुशीनगर को 18 दिसंबर को मुंबई के साथ जोड़ा जाएगा। कुशीनगर को कोलकाता के साथ भी जोड़ा जाएगा। देश में 70 साल में केवल 74 हवाई अड्डे थे। 7 साल के अंदर 54 हवाई अड्डे स्थापित कर आज भारत में 128 एयरपोर्ट स्थापित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की एक सभा में कहा था कि कुछ दूसरे देश युद्ध के लिए तैयार रहते हैं। भारत सदैव गौतम बुद्ध के रास्ते पर अग्रसर होता है। आज हमारे 54 करोड़ बौद्ध धर्म के भक्तों को ये कुशीनगर एयरपोर्ट समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री यहां उपस्थित हैं। ये 9वां हवाई अड्डा है। उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में 17 अन्य एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। आज विकास की जिस गति से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है, वही हाल देश का भी है।

सभी का स्वागत है

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन मौके पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर तथा अभिधम्म दिवस पर कुशीनगर पधार रहे श्रीलंका के माननीय कैबिनेट मंत्री राजपक्षा नमाल और अन्य मंत्री गण, विभिन्न देशों के माननीय राजदूत तथा बौद्ध भिक्षु गण सहित सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है। पूर्वी उत्तर प्रदेश आजादी के बाद से ही लगातार उपेक्षित था। यहां विकास की एक नई उड़ान को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक धन्यवाद देता हूं।

5 करोड़ नागरिकों को सानिध्य मिला

सीएम ने आगे कहा, बौद्ध सर्किट से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संकल्पना को साकार करने के लिए पीएम का हृदय से अभिनंदन करता हूं। भगवान बुद्ध ने पहला उपदेश जिस धरती पर दिया था, वो सारनाथ है। सबसे अधिक चातुर्मास जिस धरती पर भगवान बुद्ध ने व्यतीत किए वह श्रावस्ती है। सबसे अधिक कथा श्रवण व सतसंग का लाभ जिस धरती को प्राप्त हुआ वो कौशांबी, महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर भी यूपी में हैं। प्रधानमंत्री का आशीर्वाद व सानिध्य पूर्वी यूपी के 5 करोड़ से अधिक नागरिकों को प्राप्त हो रहा है।

Related posts

नशामुक्त भारत अभियान : डीएम ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ कराई प्रतिज्ञा, लोगों से की यह अपील

Abhishek Kumar Rai

Mega Loan Mela : देवरिया में 1017 लाभार्थियों को मिला 2301 लाख का लोन, डीएम ने सौंपा चेक, देखें लिस्ट

Abhishek Kumar Rai

यूपी में बनेंगे एकीकृत न्यायालय परिसर : एक छत के नीचे होंगे सारे कोर्ट, योगी सरकार ने दिए 400 करोड़

Harindra Kumar Rai

जिलाधिकारी ने जिला जेल में बच्चों में बांटी चॉकलेट : रेड क्रास सोसाइटी ने महिला बंदी और कर्मियों को वितरित की हाइजिन किट

Harindra Kumar Rai

महापुरुषों के त्याग और बलिदान पर देश को गर्व है : डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी

Sunil Kumar Rai

यूपी : मेरिट के आधार पर होगा जन शिकायतों का निस्तारण, सीएम ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!