खबरेंनोएडा-एनसीआर

बैठक : कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिलने से उद्यमी निराश, अध्यक्ष से गिनाईं समस्याएं

Noida News : श्रम कल्याण परिषद, उप्र के अध्यक्ष सुनील भराला और नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (Noida Entrepreneurs Association) के पदाधिकारियों के बीच शनिवार को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में एनईए (NEA) के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने श्रम विभाग के अधिकारियेां की उपस्थिति में अवगत कराया कि योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य कर रही है। सरकार की मंशा उद्योगों के लिए एक अच्छा माहौल बनाये रखने की है। साथ ही हमारे श्रमिक वर्ग के उत्थान के लिए भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाई गई हैं, जिससे श्रमिकों का कल्याण होगा।

उद्यमियों को नहीं मिलती जानकारी
विपिन मल्हन ने कहा, “हम आपको अवगत कराना चाहते हैं कि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं के संबध में उद्यमियों को विभाग द्वारा जानकारी नहीं दी जाती। जिससे श्रमिक योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। आज जिन योजनाओं की घोषणा आपके माध्यम से की गई है, ये वाकई कल्याणकारी योजनाएं हैं। हम इन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए वचनबद्ध हैं।

योजनाओं की जानकारी दी
सुनील भराला ने उप्र सरकार की श्रमिकों के कल्याण के लिए, उनके बच्चों की शिक्षा एवं कन्याओं के विवाह के लिए कन्यादान योजना, श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा आदि योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमिकों से संबंधित कई मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। यदि सहमति बन, तो उन मुकदमों का उद्यमी एवं श्रमिकों के मध्य बातचीत से निपटान किया जा सकता है।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, वरि उपाध्यक्ष राकेश कोहली, हरीश जोनेजा, धर्मवीर शर्मा, सह कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, सचिव आलोक गुप्ता, राहुल नैय्यर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, वीरेन्द्र नरूला, सह सचिव गुरिन्दर बंसल के साथ पीयूष मंगला, अजय अग्रवाल, इंद्रपाल खांडपुर, अतुल कांत वर्मा, असीम जगिया सहित काफी संख्या में उद्यमी मौजूद थे। एनईए के मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।

Related posts

Air Connectivity : यूपी से 75 गंतव्यों तक वायुसेवा की सुविधा उपलब्ध, इन 5 जिलों में जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट का काम

Sunil Kumar Rai

Swachh Survekshan 2022 : दुनिया के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण में 4355 शहरों ने लिया हिस्सा, राष्ट्रपति 1 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित

Shweta Sharma

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मकनपुर खादर बांध का लिया जायजा : ग्रामीणों ने दी बड़ी जानकारी, साल 1978 के…

Rajeev Singh

कालानमक की सुंगध और स्वाद के विदेशी भी मुरीद : तीन साल में निर्यात में जबरदस्त बढ़ोत्तरी

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : डीएम के आदेश पर बीएसए ने एक प्रधानाध्यापिका और एक प्रधानाध्यापक को किया सस्पेंड, दोनों के कारनामे जान हैरान रह जाएंगे

Sunil Kumar Rai

देवरिया में शोहदों की गुंडागर्दी : छात्राओं से छेड़खानी रोकने गए पुलिसकर्मियों को पीटा, वर्दी फाड़ी और बाइक तोड़ा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!