खबरेंदेवरिया

हरिकेवल प्रसाद की 11वीं पुण्यतिथि : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सांसद-विधायक ने ऐसे दी जननेता को श्रद्धांजलि

Deoria News : सलेमपुर के बापू इण्टर कालेज के मैदान में पूर्व सांसद स्वर्गीय हरिकेवल प्रसाद की 11वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा मे कृषि उत्पादन वृद्धि के लिए कृषि प्रसार, कृषि निवेश तथा तकनीकी प्रबंधन योजनांतर्गत विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी / मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न उपकरणों का स्टाल लगाया गया। सुनील यादव स्नेही ने कार्यक्रम का शुभारंभ लोकगीत से किया।

कार्यक्रम के आयोजक सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा एवम भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवम शाल भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, हरिकेवल प्रसाद का सपना था कि किसानों की आमदनी बढ़े। आज भाजपा सरकार में किसानों की आमदनी में कई गुने की बढ़ोतरी हो रही है। पिछली सरकारों में बस अल्पसंख्यक एवम एक विशेष समुदाय के लिए खजाना होता था। आज किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से खातों में धन जाता है।

गरीबों के लिए किया संघर्ष
कृषि मंत्री ने कहा कि हरिकेवल प्रसाद का पूरा जीवन गांव, गरीब, किसान, दलित और वंचितों के लिए समर्पित रहा। सदन से लेकर सड़क तक गरीबों के हक के लिए संघर्ष किया। हरिकेवल प्रसाद के विचार, कार्य और संघर्षों का एक लंबी श्रृंखला है, जो लोगों में आज भी रचा बसा है।

देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि हरिकेवल प्रसाद व्यक्ति नहीं विचार थे और लोगों की प्रेरणा थे। उन्होंने पूर्व सांसद के जीवन को संघर्षपूर्ण बताते हुए उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का मकान, बेहतर इलाज, अच्छी सड़कें हरिकेवल प्रसाद का सपना था, जिसे आज पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार साकार कर रही है।

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरिकेवल प्रसाद गरीबों, मजलूमों की आवाज थे। जहां भी शोषण व अन्याय हुआ और हरिकेवल प्रसाद के कान तक इसकी आवाज पहुंची तो वे संघर्ष करने जरूर पहुंचे। आज भाजपा सरकार सभी जनकल्याणकारी योजना आम जनमानस तक पहुचाकर उनके सपने को साकार कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि हरिकेवल प्रसाद जैसे संघर्षशील नेता कभी-कभी पैदा होते हैं।

सांसद रविन्दर कुशवाहा ने बताया कि पिता जी संघर्ष की उपज थे । उन्होंने आजीवन राजनीति को तपस्या और सेवा के भाव से देखा। वे गरीबो में भगवान का चेहरा देखते थे। भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन सन्तोष पटेल ने किया ।

कार्यक्रम को विधायक सभाकुंवर कुशवाहा, राजधारी सिंह, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, बलबीर सिंह दादा, बिंदा कुशवाहा, अशोक पाण्डेय, अमित सिंह बबलू, भगवान पाठक, कन्हैया लाल जायसवाल, अमरेश सिंह बबलू, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव, हरिचरन कुशवाहा, पवन राय आदि ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय दूबे वत्स, वीरेंद्र कुशवाहा, अभिषेक जायसवाल, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, धनन्जय चतुर्वेदी, बीके शुक्ला, सन्दीप श्रीवास्तव, विभय पाण्डेय, अभय तिवारी, पुनीत यादव, सत्यप्रकाश सिंह विशेन, ब्लॉक प्रमुख सन्दीप सिंह, संजय दुबे, हाकिम सिंह, कमलेश तिवारी, रविन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश दूबे, हितेन्द्र तिवारी, राहुल सिंह, अशोक कुशवाहा, अमरनाथ पाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

महिला अपराधों के निस्तारण में यूपी अव्वल : इन राज्यों को पछाड़ा, सीएम योगी ने गृह विभाग की थपथपाई पीठ

Rajeev Singh

Lunar Eclipse 2022: दुनिया के इन देशों में कल होगा चंद्र ग्रहण, नासा के You Tube Channel पर देख सकेंगे

Abhishek Kumar Rai

ढाई साल में ही उखड़ गई इंटरलॉकिंग : पूर्व प्रधान ने कराया घटिया काम, सीडीओ ने कार्रवाई का दिया आदेश

Swapnil Yadav

Deoria News : कुश्ती का प्रशिक्षण लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक करें आवेदन, जानें पात्रता और प्रक्रिया

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : वोटर लिस्ट में नाम जरूर चेक करें, निर्वाचन आयोग ने दी बड़ी जानकारी, नए कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

Sunil Kumar Rai

Bhupendra Singh : भूपेंद्र सिंह चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों में खुशी, सलेमपुर में एक दूसरे को खिलाई मिठाई

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!