खबरेंपूर्वांचल

गोरखपुर विकास की एक नई कहानी लिख रहा है : सीएम योगी आदित्यनाथ

Gorakhpur News : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को जनपद गोरखपुर के गीडा (GORAKHPUR INDUSTRIAL DEVELOPMENT AUTHORITY) कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 143.69 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में लगभग 67.86 करोड़ रुपये लागत की लोकार्पित तथा 75.83 करोड़ रुपये लागत की शिलान्यास की गई परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने 06 नई निवेश परियोजनाओं के लिए आवंटित 45.5 एकड़ के भूखण्डों के आवंटन पत्र विभिन्न उद्यमियों को प्रदान किये। इसके अलावा, गारमेन्ट क्लस्टर के 56 भूखण्डों के आवंटियों को आवंटन पत्र भी प्रदान किये।

2500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही, जनपद गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार व नौकरी के अवसर सुलभ कराने के लिए व्यापक निवेश और भूमि आवंटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इन विकास परियोजनाओं के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इससे 2,500 से अधिक नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जनपद गोरखपुर के लिये यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें मेसर्स सीपी मिल्क प्रोडेक्ट प्रा लि सहित अन्य इकाइयों को भी निवेश के लिए भूमि आवंटन करने का कार्य हुआ है।

मिलकर प्रयास करना होगा

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्ष 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाई तक पहुंचाने में सफल हो सके, इसके लिए निवेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। निवेश की बुनियादी शर्त सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में हो रहा तीव्र विकास देश में एक नजीर के रूप में स्थापित हो रहा है। विगत 5 वर्षों में राज्य में प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जो कदम उठाए गये हैं, उसके अपेक्षित परिणाम पूरे देश के सामने आ रहे हैं।

नई बुलंदियों को छूने के लिए तत्पर है

उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी आस्था किसी पर थोप नहीं सकता। इसलिए राज्य सरकार ने तय किया कि किसी भी धर्म स्थल पर माइक की ध्वनि उसके परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। इसके फलस्वरूप प्रदेश में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर धर्मस्थलों से या तो उतर गये हैं या उनकी आवाज धीमी होकर उनके परिसर तक ही सीमित हो गई है। यह बताता है कि उत्तर प्रदेश एक नई आभा के साथ विकास की नई बुलंदियों को छूने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन तथा राज्य की 25 करोड़ की जनता के सहयोग से  प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की बनाने में बहुत देर नहीं लगेगी।

नई कहानी लिख रहा है

सीएम ने कहा कि गोरखपुर विकास की एक नई कहानी लिख रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जो लिंक-वे है, वह गोरखपुर को इसी गीडा में जैतपुर के साथ जोड़ रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को नौकरी या रोजगार के लिये राज्य के बाहर न जाना पड़े बल्कि उन्हें अपने क्षेत्र में, अपने जनपद में, नौकरी या रोजगार उपलब्ध हो सके, इसके लिए जगह-जगह औद्योगिक क्लस्टर स्थापित किये जा रहे हैं।

प्रयोग किया जा रहा

उन्होंने कहा कि वर्तमान में गीडा को उद्योगों की स्थापना के अनेक प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। गीडा की स्थापना 40 साल पहले हुई थी, लेकिन विकास हमारी सरकार ने शुरू किया। आज गोरखपुर से माफियाओं का सफाया हो गया है। यहां माफिया का सफाया कर कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया गया है। बुनियादी सुविधाओं को लेकर जो शिकायतें थीं, उसे दूर किया गया है। यहां गारमेण्ट क्लस्टर के साथ ही फ्लैटेड फैक्ट्री का भी अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। फ्लैटेड फैक्ट्री में एक ही स्थान पर तमाम उद्यमी अपने उद्यम स्थापित कर सकेंगे। इससे हजारों नौजवानों व महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यहां की ऊर्जा और पूंजी का इस्तेमाल अब यहीं हो सकेगा। गीडा में प्लास्टिक पार्क की योजना मूर्त रूप लेने जा रही है। आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन का कार्य आगे बढ़ चुका है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान, जय प्रकाश निषाद, गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

यूपी : मेरिट के आधार पर होगा जन शिकायतों का निस्तारण, सीएम ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

Deoria News : लार नगर पंचायत के सीमा विस्तार की उठी मांग, एडवोकेट प्रियेश नाथ त्रिपाठी ने सीएम को लिखा पत्र

Sunil Kumar Rai

Rojgar Mela : देवरिया के पड़ोसी जिले में आयोजित होगा बड़ा रोजगार मेला, सीएम योगी ने दिए आदेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

Sunil Kumar Rai

प्रदेश से कुपोषण खत्म करने को योगी सरकार प्रतिबद्ध : जानें बच्चों में इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Sunil Kumar Rai

कोरोना का नया वैरीएंट मचा रहा कहर : एलर्ट पर देवरिया प्रशासन, जानें निपटने के लिए हुई सारी तैयारी

Rajeev Singh

Deoria News : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने समाधान दिवस में निपटाए प्रकरण, दिए ये आदेश  

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!