अंतरराष्ट्रीयखबरें

G20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने दिए तीन बड़े वैश्विक प्रस्ताव, अफ्रीका-भारत साझेदारी पर दिया जोर

जोहान्सबर्ग में आयोजित ऐतिहासिक G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक विकास के लिए तीन अहम पहलें सुझाईं ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपोजिटरी, G20 अफ्रीका स्किल मल्टीप्लायर, और ड्रग- टेरर नेटवर्क के खिलाफ संयुक्त अभियान। अफ्रीका और ग्लोबल साउथ की चिंताओं को मुख्यधारा में लाने पर उन्होंने विशेष बल दिया। वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से उनकी द्विपक्षीय मुलाकात भी चर्चा में रही।

Pm Modi News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे, जहां वे 21 से 23 नवंबर तक चल रहे G20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। अफ्रीका की धरती पर पहली बार आयोजित हो रहा यह सम्मेलन ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को अंतरराष्ट्रीय विमर्श का केंद्र बनाने के लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है। शनिवार को उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक विकास के भविष्य को नया दिशा देने वाली तीन महत्वपूर्ण पहलें विश्व नेताओं के सामने रखीं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से G20 वैश्विक अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करता आया है, लेकिन मौजूदा विकास मॉडल ने बड़े समुदायों को संसाधनों से वंचित किया है। उन्होंने जोर दिया कि अनियंत्रित औद्योगिक विकास ने प्रकृति का अंधाधुंध दोहन किया है, जिसका सबसे ज़्यादा प्रभाव अफ्रीकी देशों और ग्लोबल साउथ पर पड़ा है। इसी पृष्ठभूमि में उन्होंने तीन प्रमुख प्रस्ताव प्रस्तुत किए:

ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपोजिटरी

    प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की पारंपरिक ज्ञान व्यवस्थाओं को एक वैश्विक मंच पर संकलित और संरक्षित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि भारत की “भारतीय ज्ञान प्रणालियां” इस तरह की पहल के लिए मजबूत आधार दे सकती हैं, ताकि प्रकृति संतुलन और सामुदायिक समरसता से जुड़े अनुभवों को आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।

    G20-अफ्रीका स्किल मल्टीप्लायर पहल

      अफ्रीका को वैश्विक विकास के केंद्र में लाने पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने एक नई कौशल विकास पहल का प्रस्ताव रखा। यह ट्रेन-द-ट्रेनर्स मॉडल पर आधारित होगी, जिसमें सभी G20 देश मिलकर योगदान देंगे। लक्ष्य है अगले 10 वर्षों में एक मिलियन प्रशिक्षित ट्रेनर्स तैयार करना, जो लाखों युवाओं को कौशल प्रदान करेंगे और अफ्रीका की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे।

      ड्रग-आतंकवाद गठजोड़ पर G20 संयुक्त अभियान

        सिंथेटिक ड्रग्स, खासकर फेंटानाइल, के बढ़ते खतरे को प्रधानमंत्री ने गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि ड्रग तस्करी, अवैध वित्तीय नेटवर्क और आतंकवाद के बीच गहरा संबंध है, जिसे तोड़ने के लिए G20 को एकजुट होकर एक वैश्विक अभियान शुरू करना चाहिए।

        अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” की सोच के साथ, अफ्रीका और ग्लोबल साउथ की आवाज़ को G20 की धारा में मजबूती से लाने के लिए प्रतिबद्ध है। वही सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता बहुपक्षीय बैठकों के बीच हुई, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग, रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

        Related posts

        9 महीने में कटे 43 हजार चालान : इसके बावजूद हुए 300 से अधिक सड़क हादसे, डीएम ने सख्ती बरतने का दिया आदेश

        Sunil Kumar Rai

        Deoria News : देवरिया में यूपीपीसीएल और विद्युत निगम जानबूझ कर प्रोजेक्ट पूरा करने में कर रहे देरी, पढ़ें लापरवाही के कुछ मामले

        Rajeev Singh

        गोरखपुर में आज विशाल रोजगार मेले में 21000 युवाओं को मिलेगी नौकरी : देवरिया के हजारों अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा, डीएम ने दिया ये संदेश

        Rajeev Singh

        DEORIA BREAKING : खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम सख्त, विक्रेताओं को रखना होगा पूरा रिकॉर्ड, जानें

        Sunil Kumar Rai

        UP Elections 2022 : गोरखपुर में बोलीं प्रियंका गांधी- मर जाऊंगी, जान दे दूंगी, लेकिन भाजपा के साथ कभी मिलावट नहीं करूंगी

        Harindra Kumar Rai

        सीडीओ का आदेश : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी ही करें प्रतिभाग, प्रतिनिधि भेजने पर होगा एक्शन

        Sunil Kumar Rai
        error: Content is protected !!