खबरेंदेवरिया

Deoria : निरीक्षण में गायब मिले दर्जन भर अफसर, डीएम ने वेतन काटने का दिया आदेश, ये कार्रवाई भी होगी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) खंड ने विकास अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों के तैनाती मुख्यालयों पर रात्रि विश्राम की वास्तविकता जानने के लिए अधिकारियों की टीम लगा कर बीते 17 मई की रात में औचक निरीक्षण कराया। इसमें लगभग दर्जन भर अधिकारी अपने निवास स्थान पर रात्रि विश्राम नहीं करते पाये गये।

इस पर गंभीर रुख इख्तियार करते हुए जिलाधिकारी ने इन अनुपस्थित अधिकारियों का 17 मई की वेतन कटौती और शासन के निर्देशों के विपरीत मुख्यालय पर निवास न करने के लिये शोकाज नोटिस दिये जाने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आगाह किया है कि दोबारा अनुपस्थिति पायी जायेगी, तो विभागीय कार्रवाई के लिए शासन, नियुक्ति प्राधिकारी को संस्तुति कर दी जायेगी।

कार्रवाई की जाएगी

डीएम ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है कि वे शासन के निर्देशों का पालन करें, अपने तैनाती मुख्यालय पर निवास करें, बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें। निरीक्षण का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जो भी अनुपस्थित अथवा मुख्यालय पर निवास नहीं करते हुए पाया जायेगा, उसके विरुद्ध भी वेतन कटौती के साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

नदारद मिले अफसर

मुख्यालय पर रात्रि निवास करने के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक खण्ड विकास अधिकारी बरहज एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी,  विकास खंड बनकटा के एडीओ (पंचायत)/ एडीओ (को-ऑपरेटिव) एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी,  खंड विकास अधिकारी भाटपार रानी / एडीओ (पंचायत) / एडीओ (को-आपरेटिव) एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भाटपार रानी, मुख्यालय पर अनुपस्थित पाये गये।

बैतालपुर में कोई नहीं रहता

खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय व एडीओ (पंचायत) देवेन्द्र कुमार पाण्डेय से पूछताछ एवं निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि विकास खण्ड बैतालपुर में आवास जर्जर है। इस वजह से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी विकास खण्ड बैतालपुर में बने आवासों में नहीं रहते हैं।

ये अधिकारी गायब मिले

विकास खंड रामपुर कारखाना की सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिंदा सिंह ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थीं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं पाये गये। देसही देवरिया के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे।

जर्जर है ब्लॉक का आवास

पथरदेवा के सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी को-ऑपरेटिव रात्रि प्रवास करते नहीं पाये गये।  खण्ड विकास अधिकारी तरकुलवा क्लॉक परिसर में मौजूद नहीं थे। फोन पर उनके द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्थित आवास जर्जर होने के कारण देवरिया निजी आवास पर रहते हैं।

निजी आवास पर रहते हैं

सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्लॉक मुख्यालय पर रात्रि निवास न करके देवरिया के भुजौली कालोनी स्थित अपने निजी आवास पर रहते हैं। राजेश कुमार यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी भटनी मुख्यालय पर रात्रि निवास नहीं करते हैं। विकास खंड लार चन्द्रभूषण यादव, खण्ड विकास अधिकारी बरहज एवं लार के प्रभारी हैं। ये भी ब्लॉक परिसर में उपस्थित नहीं पाये गये।

Related posts

डीएम का सख्त आदेश : 15 नवंबर तक हर हाल में सड़कें हों गड्ढा मुक्त, लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

देवरिया में अनुपस्थित मिले 13 कर्मचारी : सीडीओ ने वेतन रोका, जानें और क्या कार्रवाई हुई

Laxmi Srivastava

1952 करोड़ के निवेश को जमीन पर उतारेगा देवरिया प्रशासन : डीएम ने गठित की कमेटी, सीडीओ को दी ये जिम्मेदारी

Swapnil Yadav

दाम्पत्य विवादों को सुलझाने में भी अहम साबित हुईं लोक अदालतें : हजारों घर टूटने से बचे, संवरीं हजारों जिंदगियां

Rajeev Singh

देवरिया के दर्जनों गांवों में जल्द शुरू होगी वाटर सप्लाई : शासन से मिली स्वीकृति, प्रशासन ने तेज की कवायद

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 अक्टूबर को आएंगे देवरिया, योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, जानें पूरा कार्यक्रम

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!