खबरेंदेवरिया

डीएम और एसपी ने लिया विद्युत उपकेंद्रों का जायजा : देवरिया के लाखों लोगों को दिलाया ये भरोसा

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने गुरुवार को विभिन्न विद्युत उप-केंद्रों का निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं। आमजन को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को अपराह्न डेढ़ बजे रामलीला मैदान स्थित 32/केवी उपकेंद्र का निरीक्षण किया। विद्युत उपकेंद्र पर कार्मिक कार्य करते मिले। उपकेंद्र पर मौजूद कार्मिक गौरीलाल ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके उपकेंद्र के फीडर से विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की समस्या की सूचना नहीं मिली है।

इसके बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Transmission Corporation-UPPTC) से संचालित 220/132 केवी विद्युत पारेषण उपकेंद्र कतरारी का निरीक्षण किया। यहाँ भी स्थितियां सामान्य मिली।

जिलाधिकारी ने कार्य बहिष्कार, हड़ताल के दौरान जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के सफल संचालन के लिए ट्रांसफार्मर की पर्याप्त उपलब्धता एवं उसके अनुरक्षण के उचित प्रबंध, विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्त सामग्रियों का पर्याप्त भंडारण, संवेदनशील तथा अति आवश्यक सेवाओं यथा सरकारी एवं निजी अस्पताल, पेयजल आपूर्ति, एवं अन्य अति महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विशिष्ट निगरानी की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि कतिपय विद्युत कर्मचारी संगठनों के आहूत सांकेतिक हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है। विद्युत आपूर्ति से जुड़ी कुछ रूटीन सी शिकायतें मिली हैं, जिन्हें ठीक करा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता वीएस त्यागी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

Related posts

उपलब्धि : लखनऊ यूनिवर्सिटी को नैक से ग्रेड ए + + रैंकिंग मिली, बना प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय, सीएम योगी ने दी बधाई

Harindra Kumar Rai

योगी सरकार ने सरकारी कर्मियों को दी वार्निंग : इस पोर्टल पर दें हर जानकारी, उल्लंघन हुआ तो रुकेगा प्रमोशन और…

Sunil Kumar Rai

Rojgar Mela : देवरिया के पड़ोसी जिले में आयोजित होगा बड़ा रोजगार मेला, सीएम योगी ने दिए आदेश, हजारों को मिलेगी नौकरी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहब, डीएम एपी सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Rajeev Singh

Deoria Building Collapse Update : सीएम योगी ने देवरिया में दो मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत पर जताया दुःख, 4 लाख की राहत राशि तुरंत देने के आदेश

Sunil Kumar Rai

BIG BREAKING : देवरिया में 16 अक्टूबर तक धारा 144 लागू, जानें क्या करने पर रहेगा प्रतिबंध

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!