खबरेंदेवरिया

महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटा देवरिया प्रशासन : डीएम और एसपी ने की बैठक, पढ़ें सभी प्रबंध

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित कर 18 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर जिले के अधिकारियों को सतर्क किया। उन्होंने शिव मंदिरों पर लगने वाले मेलों, जलाभिषेक के लिए एकत्र होने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन सोमनाथ मंदिर देवरिया, महेन्द्रनाथ मंदिर बरहज, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर, दीर्घेश्वरनाथ मंदिर मझौलीराज आदि शिवालयों पर काफी भीड़ की संभावना रहती है, जिसके दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां 17 फरवरी से पहले सुनिश्चित कर लें जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन करने के साथ ही सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। डीएम जेपी सिंह ने आदेश दिया कि व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित किया जाए। भीड़ की वजह से किसी भी तरह की अव्यवस्था न पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। मंदिरों पर सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर के निकट पार्किंग स्थल, ट्रैफिक प्रबंधन, बैरिकेडिंग साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष इंतजाम रखा जाए। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिन शिवालयों में भारी भीड़ होती है। जाम की दिक्कत न हो इसके लिए यातायात प्रभारी और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग स्थल भी बनाये जाने का निर्देश दिया।

एसपी संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma SP Deoria) ने पुलिस को मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी। प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए है।

बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, सीआरओ रजनीश राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवस्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम ध्रुव कुमार, एसडीएम संजीव उपाध्याय, सीओ नगर श्रीयश त्रिपाठी, समस्त बीडीओ एवं ईओ आदि उपस्थित थे।

Related posts

यूपी के 57 जनपदों में बनेंगे मॉडर्न मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय : 10 एकड़ में होगा निर्माण, इन सुविधाओं से होंगे लैस

Sunil Kumar Rai

कम्पोजिट स्कूल सिसवा में बच्चों को मिलेगी स्मार्ट क्लास में शिक्षा : सीडीओ ने किया उद्घाटन, जनसहयोग के लिए बीएसए ने जताया आभार

Shweta Sharma

सीडीओ की जांच : मनरेगा साइट पर कमियां मिलने पर ग्राम रोजगार सेवक को नोटिस जारी, होगी वसूली

Sunil Kumar Rai

देवरिया में अनुपस्थित मिले 13 कर्मचारी : सीडीओ ने वेतन रोका, जानें और क्या कार्रवाई हुई

Laxmi Srivastava

पुलिस कस्टडी में मौत : एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराएगी योगी सरकार

Satyendra Kr Vishwakarma

BIG NEWS : पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा खुखुंदू का प्रसिद्ध जैन मन्दिर, करोड़ों की लागत से बनेगा टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर

Shweta Sharma
error: Content is protected !!