खबरेंदेवरिया

देवरिया के सलाहुद्दीन ने बकरी पालन से लिखी कामयाबी की इबारत : सालाना लाखों की हो रही कमाई, डीएम ने बढ़ाया उत्साह

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बीते दिनों बंजरिया से प्रगतिशील पशुपालक सलाहुद्दीन खान के एसआरके बरबरी बकरी पालन एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एफपीओ के माध्यम से बकरीपालन को प्रोत्साहन दिया जाएगा। जनपद में कई प्रगतिशील पशुपालक बकरीपालन के जरिये कामयाबी की नई इबारत लिख रहे हैं। बकरीपालन आधारित एफपीओ का गठन कर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा जाएगा।

प्रगतिशील पशुपालक सलाहुद्दीन खान ने बताया कि विगत छह वर्षों से वे बकरीपालन से जुड़े हैं। इससे पूर्व उन्होंने एनआईटी जयपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और वर्ष 2017 तक रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ी निजी कंपनी में नौकरी की।

सलाहुद्दीन ने बताया कि राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण से जुड़े कार्य के दौरान देखा कि किस प्रकार वहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बकरी पालन कर समृद्ध हो रहे हैं। उन्हें वहीं से बकरी पालन की प्रेरणा मिली।

इसके बाद उन्होंने निजी क्षेत्र की नौकरी छोड़ी और बंजरिया में लगभग एक बीघा भूमि पर दस बकरियों के साथ बकरीपालन शुरूआत की। लगभग छह वर्ष बाद उनके बकरीपालन केंद्र में 300 से अधिक बकरियां हैं और वे 15 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक शुद्ध आय प्राप्त कर रहे हैं।

सलाहुद्दीन ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके केंद्र पर गुजरी, कोटा, बरबरी, कश्मीरी, सोजत, जमुनापारी, ब्लैक बंगाल सहित विभिन्न प्रजाति की 300 से अधिक बकरियां हैं। उनके केंद्र से बकरियों की सप्लाई पड़ोसी राज्यों में भी की जाती है।

जिलाधिकारी ने सलाहुद्दीन की हौसले की प्रशंसा की और अपने अनुभव एवं बकरीपालन से जुड़े कौशल को एफपीओ के माध्यम से जनपद के युवाओं के साथ साझा करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि सलाहुद्दीन युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। जनपद के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सलाउद्दीन को ‘गोट चीज’ सयंत्र स्थापित करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

Related posts

डीएम ने धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण : किसानों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट में बना कंट्रोल रूम, शिकायत होने पर तुरंत होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

नेत्रहीन शिम्पी पाल ने बढ़ाया देवरिया का मान : यूजीसी नेट परीक्षा में मिला पहला रैंक, भाई ने भावुक शब्दों में दी बहन को बधाई, पढ़ें

Abhishek Kumar Rai

मोदी सरकार के 9 साल : योगी बोले- दुनिया में बढ़ा भारत का मान, हमें कोई आंख नहीं दिखा सकता, गिनाईं उपलब्धियां

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 22 दिसंबर को लगेगा खाद्य उद्योग मेला : 23 दिसंबर को होगा किसान सम्मान दिवस का आयोजन, पढ़ें पूरी तैयारी

Abhishek Kumar Rai

डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया दौरा : कंट्रोल रूम का लिया जायजा, पुलिस भर्ती परीक्षा में…

Sunil Kumar Rai

देश के 58 करोड़ लोगों तक पहुंचा नल से स्वच्छ जल : मोदी सरकार ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Shweta Sharma
error: Content is protected !!