खबरेंदेवरिया

लाखों लोगों के लिए खुशखबरी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा देवरिया, एमएलए जयप्रकाश निषाद की मांग पर सीएम ने लिया एक्शन

Deoria news : देवरिया के लाखों लोगों को जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार जनपद को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जोड़ने की तैयारी में है। इससे लखनऊ, दिल्ली समेत दूसरे बड़े शहरों के लिए जाम मुक्त यातायात मिलेगा। साथ ही इन शहरों से देवरिया की दूरी कम हो जाएगी।

एमएलए जयप्रकाश निषाद ने की थी मांग

दरअसल जनपद के रुद्रपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयप्रकाश निषाद ने पिछले महीने 3 अगस्त को मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी से देवरिया को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग की थी। उनकी मांग पर सीएम ने गंभीरता से विचार किया और अब उन्होंने पीडब्ल्यूडी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने कहा है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी देवरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक रोड की संभावनाएं तलाशें और प्रपोजल राज्य सरकार को भेजा जाए।

ये प्रस्ताव दिया था

सीएम के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक के दौरान विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा था कि जनपद से रुद्रपुर होकर गोरखपुर के गगहा, बेलपार होते हुए देवरिया को अंबेडकरनगर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से देवरिया लिंक रोड जुड़ने से लखनऊ की दूरी सिमट जाएगी और सिर्फ 275 किलोमीटर रह जाएगी। एमएलए जयप्रकाश निषाद इसी सिलसिले में लखनऊ गए हैं।

जुड़ जाएगा

वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगर जनपद को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाए तो यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा। माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार इस प्रोजेक्ट का काम शुरू करा देगी। इसके तैयार होने के बाद देवरिया के निवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

9 जिलों से गुजरा है

बताते चलें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (एनएच 731) पर लखनऊ जनपद के चांदसराय गांव से आरम्भ हुआ है। यह महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे यूपी-बिहार बॉर्डर से 18 किमी पहले एनएच-19 पर गाजीपुर जिले के हैदरिया गांव में समाप्त हुआ है। 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 340.824 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ, मऊ और गाजीपुर को जोड़ता हुआ गुजरा है।

Related posts

गोद लिए गांव पहुंचे डीएम ने बच्चों को दिया तोहफा : खिल उठे मासूमों के चेहरे, आंगनवाड़ी केंद्र को स्मार्ट बनाने के लिए दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : गौतमबुद्ध नगर के 40 गांवों में मत्स्य पालन के लिए दो दिन होगी तालाबों की नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

गौरी बाजार में डूबने से किशोर की मौत : पोखरे में नहाए गए 5 दोस्तों में से एक डूबा, घंटों बाद मिला शव

Sunil Kumar Rai

UPSI Result 2022 : सीएम योगी ने पुलिस भर्ती के सफल 9,534 अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं, जानें क्या कहा

Sunil Kumar Rai

बड़ा फैसला : नो वेंडिंग जोन बनेंगे देवरिया के ये तीन मुख्य मार्ग, व्यापारियों ने की अंडरपास बनाने की मांग, डीएम ने दिया आश्वासन

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचने से मचा हडकंप, सुविधाओं का लिया जायजा, दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!