खबरेंदेवरिया

देवरिया : मदनपुर और लक्ष्मीपुर में शामिल होंगे ये गांव, एमएलए जय प्रकाश निषाद ने दिखाई तेजी

Deoria News: देवरिया जिले की रुद्रपुर विधानसभा (Rudrapur Assembly) से विधायक जय प्रकाश निषाद (Jai Prakash Nishad) ने एक बार फिर सीमा विस्तार (Border extension) के पहल में तेजी दिखाई है। विधानसभा में मदनपुर और लक्ष्मीपुर का सीमा विस्तार किया जाना है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav 2022) के दौरान कई बार इस पर चर्चा हुई। लेकिन बाद में प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई।

लेकिन अब विधायक अपने स्तर से इस मामले को आगे बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं। दरअसल एमएलए जय प्रकाश निषाद की पहल पर 10 दिसंबर, 2020 को मदनपुर और लक्ष्मीपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिये शासन से अधिसूचना जारी किया गया था। इस पर लोगों से कोई आपत्ति भी नहीं मिली थी। बावजूद इसके दोनों जगहों के सीमा विस्तार को हरी झंडी नहीं मिल सकी।

दूरी बना आधार

जिला प्रशासन ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रशासन ने कहा था कि जिला मुख्यालय से लक्ष्मीपुर की दूरी करीब 17 किमी है। इसमें 5 गांवों को शामिल करते हुए इसे नगर पंचायत का दर्जा दिया जा सकता है। वहीं 25 किमी की दूरी पर बसे मदनपुर में 16 गांवों को शामिल करते हुए नगर पंचायत बनाया जा सकता है।

प्रस्ताव दिया है

प्रशासन ने इन दोनों जगहों में शामिल करने के प्रस्तावित गांवों का गाटा संख्या, आबादी का ब्योरा और क्षेत्रफल शासन को मुहैया करा दिया था। प्रस्ताव में यह कहा गया कि दोनों जगहों को नगर पंचायत बनाने के बाद इलाके की सूरत बदल जाएगी। व्यवसाय में गांव के लोगों की रुचि बढ़ेगी। देखना है, विधायक जय प्रकाश निषाद की पहल पर कब अमल हो पाता है।

ये गांव होंगे शामिल

जिला प्रशासन ने शासन से लक्ष्मीपुर में लुअठहीं, रामनगर, रामलक्षन, भृगुसरी, बेलकुंडा के संपूर्ण क्षेत्र को शामिल कर नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव दिया है। जबकि मदनपुर में चकमुस्तफा, जोतटाडी, शब्दलपुर, मुरली गनियारी, पौहरिया, मझवां, विश्वंभरपुर गनियारी, पहाड़पुर, फरीदपुर, मठिया तिवारी, कामपुर, रमईपुर, मालपट्टी, केवटलिया, मंझरिया और पटवनिया को शामिल कर नगर पंचायत बनाया जा सकता है।

Related posts

यूपी : योगी सरकार निकालेगी बंपर शिक्षक भर्ती, 25 हजार छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण, जानें पूरी योजना

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 1 अप्रैल से होगी गेहूं खरीद : प्रशासन ने 52 केंद्रों पर क्रय की तैयारी की, जानें क्या बोले डीएम

Swapnil Yadav

Deoria News : किसान सम्मान प्रतियोगिता में 31 दिसंबर तक करें आवेदन , मिलेगा ये पुरस्कार

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : रंजनी हॉस्पिटल पर मेहरबान अधिकारियों पर गिरेगी गाज, कमेटी कर रही जांच, डीएम ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

Mock Drill : फायर विभाग ने आग से बचाव के बताए उपाय, इस सोसाइटी में पहुंचे अधिकारी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : रामजानकी मार्ग के लिए देवरिया के 45 गांवों की भूमि अधिग्रहित होगी, सीमांकन की तैयारी शुरू

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!