खबरेंदेवरिया

देवरिया में पाक कला प्रतियोगिता में 30 रसोइयों ने दिखाया हुनर : इन स्कूलों ने बाजी मारी, सीडीओ ने किया सम्मानित

Deoria News : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश और जनपद स्तर पर रसोइया पाककला प्रतियोगिता कराये जाने के अनुक्रम में जिलाधिकारी की अनुमति से मंगलवार को देवरिया में बीआरसी परिसर, देवरिया सदर में रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने रसोइयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता के लिए विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों से उपलब्ध कराई गयी सूची के आधार पर 30 रसोइयों को पाक कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया गया। प्रतियोगिता के लिए निर्धारित निर्णायक समिति के सदस्यों जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया, प्रधानाध्यापिका राजकीय बालिका इण्टर कालेज, प्रियंका यादव (प्रवक्ता गृह विज्ञान) बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय ड्योढी भागलपुर, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, हेड कुक सम्बृद्धि होटल तथा छात्रों ने रसोइयों के भोजन पकाने का तरीका, स्वच्छता, सुरक्षा आदि का मूल्यांकन तथा अंक का निर्धारण किया।

निर्णायक समिति के सदस्यों के दिये गये परिणाम के अनुसार रसोइया पाक कला प्रतियोगिता की प्रथम विजेता प्राथमिक विद्यालय भोसिमपुर विकास खण्ड भागलपुर की सरिता देवी, द्वितीय विजेता कम्पोजिट विद्यालय स्वामी विवेकानन्द नगर क्षेत्र देवरिया की सुभद्रा देवी, तथा तृतीय विजेता प्राथमिक विद्यालय नकडीहा विकास खण्ड भलुअनी की सुनीता देवी रहीं। इन विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी देवरिया ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा उनका प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन पंकज शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में विजय पाल नारायण त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर, दुर्गेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव लोचन शुक्ल, देवेन्द्र कुमार सिंह, कृष्ण दास गुप्त, संजय मिश्र, नरेन्द्र मोहन सिंह, अश्वनी कुमार, दुर्गमान यादव, वशिष्ठ यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उद्बोधित किया तथा अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया ने सभी आये हुए रसोइयों सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts

रिपोर्ट : विनिर्माण क्षेत्र में सबसे ज्यादा 39 फीसदी कामगारों को मिला रोजगार, 9 सेक्टर में करीब 2 लाख लोगों की कमी, पूरी जानकारी

Satyendra Kr Vishwakarma

जिम्मेदारी : दिव्यांगजनों को ऐसे सक्षम बना रही योगी सरकार, सीएम ने आंकड़ों से बताया, जानें

Abhishek Kumar Rai

बड़ा फैसला : खाद्य तेल उत्पादकों को अब उत्पादों पर देनी होगी ये खास जानकारी, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

Harindra Kumar Rai

डिप्टी सीएम की बैठक : संविदा पर तत्काल चिकित्सकों की होगी भर्ती, विद्युत विभाग को दी सख्त हिदायत, पढ़ें उप मुख्यमंत्री के सभी आदेश

Sunil Kumar Rai

यूपी : अगले 5 साल में सड़कों का जाल बिछाएगी योगी सरकार, हर गांव को मिलेगी सुविधा, सीएम ने रखा ये बड़ा लक्ष्य

Harindra Kumar Rai

अभिभावक की भूमिका में डीएम : पीएम केयर की लाभार्थी जुड़वा बहनों को दिया दीवाली गिफ्ट, बिखेरीं खुशियां

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!