खबरेंदेवरिया

ITI गौरी बाजार में 2 फरवरी को होगा प्लेसमेंट : जरूरतमंदों को रोजगार दिलाने के लिए डूडा लगाएगा मेला

Deoria News : प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीबाजार (Government ITI Gauri Bazar) ने बताया है कि संस्थान में 2 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से आरडी कंसल्टेंसी, कॉपरेटिव चौराहा देवरिया के माध्यम से कंपनी जय इंटरप्राइजेज गांधी नगर गुजरात में जॉब के लिए प्लेसमेन्ट किया जायेगा।

अभ्यर्थी तकनीकी योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छाया प्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है। प्लेसमेन्ट में जनपद देवरिया के पुरुष वर्ग ही प्रतिभाग करेंगे।

25 से 28 फरवरी 2023 तक तीन दिवसीय मेले का होगा आयोजन
परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से शहरी गरीबों को रोजगार से जोड़ने के लिए अभियान चला जाएगा। इसके लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत शहरी युवाओं को सेवायोजित करने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

स्वरोजगार योजना, कौशल प्रशिक्षण और सेवायोजन के माध्यम से रोजगार पाने के लिए कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में पंजीकरण कराया जा सकता है। 25 से 28 फरवरी 2023 के मध्य तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा।

हाट बाजार का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं विक्रय के लिए मुख्य विकास अधिकारी की प्रेरणा से जनपद स्तरीय साप्ताहिक हाट बाजार का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने इस साप्ताहिक हाट बाजार कार्यक्रम का अवलोकन किया एवं कुछ उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी की गयी। उन्होंने प्रतिभागी स्वयं सहायता समूह सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इस सप्ताहिक हाट बाजार कार्यक्रम में 10 स्वयं सहायता समूह सदस्यों के द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनमानस के बीच विक्रय किया गया।

हाट बाजार में विकास भवन परिवार के कार्मिकों के साथ ही साथ जनपद के विभिन्न विकास खण्ड के आगन्तुकों ने स्वयं सहायता समूह सदस्यों के द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीद की। शुक्रवार को बाजार में सजावटी सामग्री, पूजा वस्त्र विभिन्न प्रकार के आचार, मुरब्बा, सिरका, नमकीन, चिप्स, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री यथा मोमोस, पकौड़ी, बरगर आदि का विक्रय हुआ। शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार में लगभग रु 4300 का विक्रय हुआ।

Related posts

यूपी परिवहन निगम को मिलेंगे 350 करोड़ रुपये : यूपी सरकार ने दी वित्तीय स्वीकृति, इस काम के लिए मिलेगा…

Shweta Sharma

Deoria News : बेटे की पिटाई से आहत मां ने पुल से नदी में लगाई छलांग, एक किलोमीटर दूर पड़ी मछुआरों की निगाह

Abhishek Kumar Rai

होटल, रेस्टोरेंट और पार्टी में शराब सर्व करने से पहले लें स्वीकृति : अन्यथा होगी कानूनी कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : इन गांवों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए होगी नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

मानसिक निराश्रितों का भी संरक्षण कर रही योगी सरकार : यूपी की 13 स्वैच्छिक संस्थाओं को पहली किस्त जारी

Sunil Kumar Rai

दशहरा मेले में दर्दनाक हादसा : देवरिया में भीड़ में घुसे बेकाबू ट्रक ने दो बहनों को रौंदा, दर्जनों घायल

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!