खबरेंदेवरिया

BREAKING : देवरिया में 14 लाख से ज्यादा बच्चों को दी जाएगी ये खास दवाई, निजी स्कूलों में भी चलेगा अभियान

Deoria News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वयक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जुड़े सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य किए जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, यह बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण अभियान है। सभी लक्षित बच्चों को इस अभियान से जोड़ें और उन्हें पेट के कीड़े मारने की दवा अवश्य खिलाएं।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि इस कार्य में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती बढ़-चढ़कर के अपनी भागीदारी निभाएं और सभी बच्चों में दवा का वितरण सुनिश्चित करें। इस अभियान में 1-19 वर्ष आयुवर्ग के 14,81,115 बच्चे एवं किशोर चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की टेबलेट निःशुल्क खिलाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पेट के कीड़े मारने की दवा वर्ष में एक बार अनिवार्य रूप से खाना चाहिए। कई लोग विभिन्न प्रकार की भ्रांति की वजह से पेट के कीड़े मारने की दवा नहीं खाते हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए पेट के कीड़े से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारत्मक प्रभाव से अवगत कराया जाए। उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपने बच्चों को अल्बेंडाजोल (Albendazole) की खुराक खिलाने का अनुरोध किया।

डीएम ने कहा कि समस्त विद्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा रहे हैं जो 10 फरवरी को विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण अभियान है, समस्त संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर लक्षित वर्ग को गोली का सेवन कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित तथा कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 1-6 आयुवर्ग के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में तथा 6-19 आयुवर्ग के बच्चों एवं किशोरों को विद्यालयों में पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। निजी विद्यालयों पर विशेष फोकस किया जाएगा।

सीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि पेट के कीड़े मारने की दवा खाने के कई फायदे होते हैं। स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और एनीमिया नियंत्रण रहता है।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि 01 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली की खुराक दी जाएगी। शेष लोगों को एक गोली की खुराक पर्याप्त होगी। एल्बेंडाजोल की गोली को चबाकर खाना चाहिए। घोटने से उसकी प्रभाविता कम हो जाती है। सीएमओ ने बताया कि हाइजेनिक आदतों को बढ़ावा देकर पेट में कीड़ों को पनपने से रोका जा सकता है। साफ पानी से फल और सब्जियां को धोए। बच्चों में साफ सफाई की आदतों का विकास करें। नाखून साफ और छोटे रखें। खुले में शौच न करें। खाने की वस्तुओं को ढक कर रखें। हाथ साबुन से धोये। इन सब से फायदा मिलेगा।

बैठक में एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ बीपी सिंह, डीसीपीएम डॉ राजेश, डॉ संजय चंद, डीपीओ कृष्णकांत राय, बीएसए डॉ हरिश्चंद्रनाथ, एडीआईओएस महेंद्र कुमार, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

World Population Day 2022 : 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, सांसद करेंगे उद्घाटन, ये लक्ष्य हासिल होंगे

Abhishek Kumar Rai

योगी सरकार का बड़ा फैसला : पहले होगी आवास की व्यवस्था फिर होगी बेदखली, सीएम ने तय की डीएम की जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

मत्स्य पालन के लिए इस योजना का उठाएं लाभ : 16 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, जानें शर्तें और प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया : पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले तैयारियां तेज, प्रशासन और पदाधिकारियों ने की समीक्षा

Abhishek Kumar Rai

यूपी के 1500 गांवों में जाएंगे जयंत सिंह : 12 फरवरी को करेंगे समरसता अभियान का आगाज, पढ़ें पार्टी का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : सीडीओ की जांच में विकास भवन में अनुपस्थित मिले 13 कर्मचारी, 3 दिन में देना होगा जवाब, वेतन काटने के आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!