खबरेंदेवरिया

देवरिया रोजगार मेला में 341 अभ्यर्थियों का हुआ प्रारम्भिक चयन : इन कंपनियों में काम करने का मिलेगा मौका

देवरिया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी के सौजन्य से क्वेश कार्प एवं ब्लू स्प्रिंग कम्पनी द्वारा आयोजित हुआ।

Deoria News : जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेंटर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में, तथा जीआईटीआई और कौशल विकास मिशन के सहयोग से जीआईटीआई परिसर, देवरिया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी के सौजन्य से क्वेश कार्प एवं ब्लू स्प्रिंग कम्पनी द्वारा आयोजित हुआ।

रोजगार मेले में के.के. राम, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई देवरिया, रोहन अपूर्व सिन्हा, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी, तथा अतिर कुरहमान, एमआईएस मैनेजर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक चयन प्रमाणपत्र प्रदान किए।

मेले में कुल 641 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 341 अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन कार्यालय के कार्मिक सिद्दीकी, गौरव, चन्द्रभूषण सिंह, गोविन्द आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई एवं प्रभारी सेवायोजन अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा असफल अभ्यर्थियों को पुनः परिश्रम कर अगली बार सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

पराविधिक स्वयंसेवक के लिए आवेदन आमंत्रित
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया मनोज कुमार तिवारी-II ने बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया में पराविधिक स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है। जिला स्तर पर 07 तथा तहसील स्तर पर 05, इस प्रकार कुल 12 पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति प्रस्तावित है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।

पराविधिक स्वयंसेवक के रूप में नियुक्ति के लिए अध्यापक, सेवा निवृत्त राजकीय कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, डॉक्टर, लॉ स्टूडेंट, गैर-राजनीतिक व्यक्ति, एनजीओ/ क्लब/ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़े व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

पराविधिक स्वयंसेवकों को वेतन देय नहीं होगा, परंतु समय-समय पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा। चयन एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा तथा चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

भरे हुए आवेदन पत्र 27 नवम्बर 2025 को अपराह्न 05.00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर, एडीआर भवन, देवरिया में जमा करना अनिवार्य है। विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।

Related posts

महिला ने जनता दर्शन में सुबह की शिकायत : डीएम जेपी सिंह के आदेश पर शाम तक दर्ज हुई वरासत

Swapnil Yadav

ड्रोन से छठ घाटों की होगी निगरानी : डीएम और एसपी ने अफसरों संग की बैठक, दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : देवरिया के अध्यापक खुर्शीद अहमद को राष्ट्रपति देंगी राष्ट्रीय पुरस्कार, 46 शिक्षकों में यूपी के इकलौते विजेता, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

मैसेज से मिलेगा बिल और विद्युत कटौती की जानकारी : डीएम ने केवाईसी अभियान का किया शुभारंभ, बताए फायदे

Abhishek Kumar Rai

Purvanchal Expressway का बक्सर तक होगा विस्तार : 618 करोड़ रुपये की मंजूरी, चंद घंटों में पहुंचेंगे दिल्ली से बिहार

Rajeev Singh

UP Election 2022 : चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइंस, प्रत्याशियों को मिलीं ये रियायत

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!