Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने शनिवार दोपहर न्यू पीएचसी बरियारपुर (New PHC Bariyarpur) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अनुराग पांडेय अनुपस्थित मिले, जिस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
डीएम ने न्यू पीएचसी पर तैनात आयुष के डॉक्टर विनीत कुमार से स्वास्थ्य केंद्र के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने न्यू पीएचसी पर एमबीबीएस डॉक्टर तैनात करने के संबन्ध में सीएमओ को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अस्पताल को जनहित में अधिक से अधिक उपयोगी बनाने के संबन्ध में सीएमओ से रिपोर्ट भी तलब की।
निर्माणाधीन थाना भवन का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को बरियारपुर में निर्माणाधीन थाना भवन (Bariyarpur Thana) का निरीक्षण किया। 7.65 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नए आवासीय थाना भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल करा रही है।
मौके पर प्रोजेक्ट की जानकारी देने वाला बोर्ड न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्य जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।