खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया की सड़कों से हटेगा जाम, डीएम ने मांगा एक्शन प्लान, जानें कहां क्या बदलेगा

Deoria News : देवरिया शहर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए फिर से कोशिशें तेज हुई हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया है।

साथ ही उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसके तहत शहर की प्रमुख सड़कों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। मास्टर प्लान 2031 (Deoria Master Plan 2031) के मुताबिक सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही कई सड़कों को वन वे करने की तैयारी है। रेलवे ढाला पर अंडरपास बनाने की भी योजना पर अमल किया जाएगा। इन सब योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद शहर की सड़कें जाम मुक्त हो जाएंगी।

बैठक हुई
विकास भवन स्थित गांधी सभागार में गुरुवार को व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अफसरों से शहर की सड़कों को जाम से निजात दिलाने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को प्रभावी भूमिका निभाने के लिए कहा।

नो वेंडिंग जोन बनेगा
व्यापारी नेताओं ने मोतीलाल रोड, जलकल रोड और मालवीय रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम का मुद्दा उठाया। व्यापारी नेता पुरुषोत्तम मरोदिया ने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने इन मार्गों को नो वेंडिंग जोन बनाने और पटरी व्यवसायियों को निर्धारित स्थल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह को निर्देशित किया।

अंडरपास बनाने की मांग की
कसया ढाला रेलवे क्रॉसिंग एवं रेलवे माल गोदाम के कारण इस मार्ग पर भी जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। बीते दिनों व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने यहां जाम लगने का मुद्दा उठाया और अंडरपास बनाने की मांग की। इन मांगों पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। पर इतना तय है कि वह जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेज देंगे।

ढीले और जर्जर तार ठीक होंगे
जिलाधिकारी ने बिजली के ढीले और जर्जर तारों को हटाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। जिला अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल शक्ति कुमार गुप्ता ने जल भराव एवं पार्किंग स्टैंड से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने देवरिया शहर महायोजना 2031 के संबंध में भी सुझाव दिए।

ट्रैफिक पुलिस तत्पर है
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने शहर के लोगों से कहा है कि जाम से निजात दिलाने के ट्रैफिक पुलिस सजग है। उन्होंने शहर के ट्रैफिक रूट को वन-वे करने के संबंध में व्यापारी नेताओं से सुझाव भी आमंत्रित किए। सुझाव मिलने के बाद इस पर पुलिस-प्रशासन अमल करेगा।

Related posts

दु:खद : देवरिया में बंदर के धकेलने से छत से गिरकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Satyendra Kr Vishwakarma

एशियन गेम्स में भारत की स्वर्णिम सफलता : सीएम योगी ने विजेताओं को दी बधाई

Satyendra Kr Vishwakarma

आयुष्मान भव: में होगा हर रोग का उपचार : स्वास्थ्य मेले से लोगों की सेहत सुधारेगी योगी सरकार

Shweta Sharma

यूपी में बंदियों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगा ट्रायल ! कारागार प्रशासन ने सीएम योगी के समक्ष रखा प्रस्ताव

Harindra Kumar Rai

दस्तक अभियान में चिन्हित होंगे इन लक्षण वाले मरीज : हर घर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी, देवरिया प्रशासन ने बनाया ये प्लान

Sunil Kumar Rai

दु:खद : देवरिया में तेज रफ्तार वाहन ने ली 2 की जान, परिवार में मचा कोहराम

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!