Deoria News : विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बीते दिनों शहर के विभिन्न बूथों का व्यापक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बीएलओ, सुपरवाइजर एवं पुनरीक्षण कार्य में लगे कार्मिकों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कार्य में तेजी तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह फील्ड टीमों के साथ है और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि “आपकी मेहनत ही लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। जिस लगन से आप यह महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। प्रशासन आपके साथ कदम-कदम पर खड़ा है।”
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बीएलओ और सुपरवाइजर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “अच्छा कार्य हमेशा पहचाना जाता है। प्रशस्ति पत्र आपके परिश्रम की औपचारिक सराहना होगी और यह अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करेगा।”
जिलाधिकारी ने फील्ड टीमों के समर्पण का जिक्र करते हुए कहा “आप सबने बहुत अच्छा कार्य किया है। यह नया और चुनौतीपूर्ण काम था। इतनी ठंड में घर-घर जाकर फॉर्म कलेक्ट करना अत्यंत परिश्रम का कार्य है और मुझे आप सभी पर गर्व है। हमारा प्रयास है कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी आपके सहयोग के लिए तैनात किया जाए, ताकि आपके कार्य का भार कम हो।”
उन्होंने आगे कहा कि “मुझे प्रसन्नता है कि आप सभी अपना काम पूरे मनोयोग से कर रहे हैं। काम बड़ा हो या छोटा—उसे लग्न और सकारात्मकता से करना चाहिए। ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े अवश्य पहनें, अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। मुझे विश्वास है कि हम सभी मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।”
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और नागरिकों से सुझाव प्राप्त किए तथा पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय जनसहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि SIR अभियान की सफलता सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है।
कर्मचारियों की सुविधा सर्वोपरि
जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फील्ड टीमों हेतु आवश्यक सामग्री, संसाधन एवं सुविधाएँ समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
तहसील में फीडिंग कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी सदर तहसील पहुँचीं, जहाँ उन्होंने SIR फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में फीडिंग कार्य पूर्ण किया जाए और फीडिंग कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए चाय-नाश्ते की उचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां जारी, डीएम ने दी विस्तृत जानकारी
जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 04 नवंबर 2025 (मंगलवार) से शुरू होकर 04 दिसंबर 2025 (गुरुवार) तक चलेगा। इसके उपरांत मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन 09 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा। मसौदा प्रकाशन के साथ ही दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज कराने की अवधि तत्काल प्रभाव से शुरू होगी, जो 08 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक जारी रहेगी।
ईआरओ द्वारा दावों, आपत्तियों की सुनवाई, सत्यापन एवं निपटान 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 (शनिवार) तक युद्धस्तर पर समवर्ती रूप से किया जाएगा। सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होते ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 फ़रवरी 2026 (शनिवार) को सुनिश्चित किया गया है।
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रत्येक पात्र मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने जनपदवासियों से निर्धारित अवधि के भीतर अपने दावों और आपत्तियों का निस्तारण अवश्य कराने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को ऑफ़लाइन फार्म उपलब्ध नहीं हो पाए हैं, वे ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या के लिए मतदाता हेल्पलाइन टोल-फ़्री नंबर 1950 अथवा 220071 पर संपर्क किया जा सकता है, जहाँ आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने अंत में सभी कर्मचारियों को टीम भावना, निष्ठा और पूरी पारदर्शिता से कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
