खबरेंदेवरिया

बिना वोटर कार्ड भी कर सकेंगे मतदान : साथ ले जाएं ये वैध दस्तावेज, देखें लिस्ट

Deoria News : जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के संबंध में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में समाविष्ट जनपद के सभी निर्वाचकों को बड़ी जानकारी दी है।

उन्होंने अवगत कराया है कि मतदान की तिथि (30 जनवरी, 2023) को मतदान में प्रतिरूपण को रोकने के दृष्टिगत मतदान के समय, ऐसे ‘मतदाता जिन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों जैसे –
-आधार कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेन्स
-पैन कार्ड
-भारतीय पासपोर्ट
-राज्य / केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों के अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान-पत्र
-सांसदों / विधायकों / पार्षदों को जारी किये गए सरकारी पहचान-पत्र
-शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें सम्बन्धित शिक्षक / स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, से जारी सेवा पहचान-पत्र
-विश्वविद्यालय से जारी डिग्री / डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र
-सक्षम प्राधिकारी से जारी दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड
-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्टॉफ को प्रस्तुत करना होगा।

पीठासीन अधिकारी का हुआ प्रशिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण विकास भवन के गाँधी सभागार देवरिया में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारी, मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता, ज्ञानेश यादव, राधाकृष्ण शाही व आनन्द प्रताप सिंह उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया।

प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर महेन्द्र कुमार गुप्ता, भारतीय जीवन बीमा निगम-2 देवरिया, धर्मेन्द्र कुमार, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, रूद्रपुर तथा पीठासीन अधिकारी रूद्रेश कुमार चौबे, राज्यकर अधिकारी डिप्टी कमीश्नर वाणिज्य कर देवरिया एवं प्रथम मतदान अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला लेखा परीक्षा संस्था एवं पंचायतें अनुपस्थित थे। अनुपस्थित कार्मिक 20 जनवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Related posts

यूपी : सीएम योगी ने दिवंगत लाल जी टंडन को ऐसे किया याद, जानें क्यों उन्हें लखनऊ का इनसाइक्लोपीडिया कहा

Sunil Kumar Rai

जरूरी खबर : इन योजनाओं के लाभार्थी फौरन कराएं आधार वेरिफिकेशन, देरी हुई तो रुकेगी किस्त, जानें प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : 30 जून के बाद नहीं होगा प्लास्टिक प्रोडक्ट का प्रोडक्शन, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Satyendra Kr Vishwakarma

राहत : चीनी मिलों ने 99 फीसदी बकाए का किया भुगतान, इस सीजन होगा रिकॉर्ड उत्पादन

Abhishek Kumar Rai

BREAKING : रामपुर कारखाना में खेत में मिला युवक का शव

Abhishek Kumar Rai

देवरिया महोत्सव के लिए सजा शहर : जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!