खबरेंदेवरिया

प्राथमिक विद्यायल पुरैना पहुंचे सीडीओ : मिड डे मील की सामग्री देख हुए हैरान, ढाई किलो चावल में 100 ग्राम सोयाबीन और…

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने शुक्रवार को पूर्वान्ह 11.15 बजे प्राथमिक विद्यालय पुरैना विकास खंड सलेमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस विद्यालय में संध्या श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक, नैसी चत्रुर्वेदी सहायक अध्यापक एवं किरन कुमारी सहायक अध्यापक कार्यरत हैं।

निरीक्षण के समय संध्या श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थीं। जिनके संबंध में बताया गया कि वह आदर्श संस्कृत महाविद्यालय इचौना, सलेमपुर में प्रशिक्षण के लिए गई हैं। अन्य दो सहायक अध्यापक उपस्थित थीं। मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को तहरी बनाया जा रहा था।

जिसमें ढाई किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम गोभी एवं 100 ग्राम सोयाबीन डाला गया था, जो मानक के अनुसार नहीं था। इसी तरह इस विद्यालय में मीनू का चार्ट अंकित नहीं किया गया है, जबकि प्रत्येक विद्यालय में मीनू का चार्ट दीवारों पर अंकित होना चाहिए।

इस विद्यालय में कुल 65 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनमें से 40 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय की पुरानी बाउण्ड्री ध्वस्तीकरण कर दिया गया है, जिससे विद्यालय में स्थित शौचालय खुले में हो गया है। सीडीओ ने इसकी बाउण्ड्री निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत से बनाये जाने के लिए निर्देशित किया।

ग्राम पंचायत में पुष्पा देवी सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं, जिनके पति साफ-सफाई करते हैं। लेकिन वह सफाई कार्य ठीक तरह से नहीं कर रहे हैं, जिसे ठीक से कराने के निर्देश दिये गये। जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस विद्यालय को कम्पोजिट ग्राण्ट में 25000.00 रुपए प्राप्त हुआ है, जिससे विद्यालय की रंगाई-पुताई तत्काल कराने के निर्देश दिये गये।

Related posts

डीएम ने रैनबसेरे में इंतजामों का लिया जायजा : जरूरतमंदों को बांटा कंबल, 5 जनवरी का अवकाश निरस्त

Abhishek Kumar Rai

Navratri 2021 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के निवासियों से बड़ी अपील की, पुलिस-प्रशासन को दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में अवैध प्लाटिंग हुई तो नपेंगे लेखपाल, इन साइज के आवासों को मिलेगी छूट, पढ़ें और क्या बदला

Sunil Kumar Rai

Bhupinder Singh Dies : ‘दिल ढूंढता है फिर वही’ गाने वाले भूपिंदर सिंह का 82 वर्ष की उम्र में निधन, शोक में डूबा संगीत जगत

Sunil Kumar Rai

Deoria news : प्रदेशीय महिला खेल प्रतियोगिता के लिए होगा ट्रायल, जानें सभी तिथियां

Shweta Sharma

यूपी : सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बैठक में मंत्रियों को दी ये सलाह, जनता का जताया आभार

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!