खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : देवरिया में 47 वीएलई के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, एक्शन नहीं लिया तो अफसर पर गिरेगी गाज

CDO Ravindra Kumar

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने जनपद में समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा की। उन्होंने यह पाया कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में 154 कैम्प लगाये गये थे, जिसमें 107 कैम्पों पर ही वीएलई (Village Level Entrepreneur – VLE) उपलब्ध रहे।

कड़ी कार्रवाई की जाएगी
शेष 47 कैम्पों में जहां वीएलई नहीं पहुंचे, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए लोकेश प्रताप यादव, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सीएससी को निर्देशित किया गया। यदि लोकेश प्रताप यादव अनुपस्थित वीएलई के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करेंगें तो इनकी लापरवाही मानते हुए लोकेश प्रताप यादव के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए गोरखपुर जोनल मैनेजर, सीएससी को पत्र प्रेषित किया जाए।

रैंकिंग का पता कर बताएं
आशीष सिंह, डीआईएसएम, आयुष्मान भारत को निर्देशित किया गया कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति में प्रदेश स्तर पर जनपद देवरिया की रैंकिंग क्या है, इसका पता लगाते हुए अवगत करायें। यदि रैकिंग का पता नहीं करते हैं, तो इनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए इनके उच्चाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाएगा। आशीष सिंह को यह भी निर्देशित किया गया कि सर्वर की समस्या उत्पन्न होने पर एसएचए से समन्वय स्थापित कर इसका निराकरण करायें।

कार्रवाई से अवगत कराएं
डॉ एसके चौधरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी / आयुष्मान प्रभारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि जिन 04 ब्लाकों के आरोग्य मित्र जिनका कार्य बहुत ही खराब था तथा बैठक में उपस्थित नहीं हुए थे, उनके विरूद्ध क्या कार्रवाई की गयी है, से तत्काल अवगत करायें।

सीएससी आईडी निरस्त कर दी जाएगी
बैठक में आयुष्मान मित्रों एवं जनसेवा केन्द्रों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक केन्द्र पर कम से कम 100 आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाया जाए। अन्यथा की दशा में आयुष्मान मित्र एवं वीएलई के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी सीएससी आईडी निरस्त कर दी जाएगी।

Related posts

गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए 30 अगस्त तक होगा सेल्फ असेसमेंट : अगले महीने होगी समीक्षा, जानें क्या है सरकार का लक्ष्य

Shweta Sharma

BIG NEWS : देवरिया प्रशासन ने अवैध शराब तस्कर सुनील राजभर की 30 लाख की संपत्ति कुर्क की, भारी फोर्स की रही तैनाती

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : पूर्वांचल में बनेगी वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बॉलीवुड निर्माता ने सीएम को दिया प्रपोजल

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : देवरिया में 850 किमी से ज्यादा में बिछी पाइप लाइन, जानें जल जीवन मिशन में कितना हुआ काम

Sunil Kumar Rai

संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम और एसपी ने बरहज में 10 प्रकरणों का तुरंत किया निस्तारण, टीम भेज कर हटवाया अवैध कब्जा और अतिक्रमण

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की पात्रता की होगी जांच, अपात्र मिलने पर वसूली करेगा जिला प्रशासन

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!