खबरेंदेवरिया

देवरिया की आफरीन ने यूपी टॉप-10 में बनाई जगह : 12वीं में हासिल किया 95 प्रतिशत अंक

Deoria News : मंगलवार दोपहर में जारी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों से लाखों छात्रों में खुशी का माहौल है। देवरिया के कृषक इंटर कालेज विशुनपुर कला की 12वीं की छात्रा आफरीन खातून ने प्रदेश में अपना और जनपद का नाम रोशन किया है।

आफरीन ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल यूपी की टॉप टेन लिस्ट में स्थान बनाया है। आफरीन को पूर्णांक 500 में से 479 अंक प्राप्त हुए हैं। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज दोपहर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परिणाम जारी किया है।

आफरीन की इस कामयाबी पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। गांव के लोग भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। आज दोपहर करीब दो बजे रिजल्ट आने के बाद से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिजन भी आफरीन की इस उपलब्धि पर जश्न मना रहे हैं।

सीएम योगी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।

सीएम ने हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और मेधा से इन परीक्षाओं के टॉपर के रूप में अपना नाम दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

अच्छी खबर : नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने पैक्स के कम्प्यूटरीकरण को मंजूरी दी, 13 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ, जानें क्या है प्लान

Sunil Kumar Rai

Deoria news : खाद्य विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के किचन और स्टोर की जांच की, 500 एनसीसी कैडेट्स को किया जागरूक

Sunil Kumar Rai

लोकल लेवल गाइड्स का होगा प्रशिक्षण : यह संस्थान कराएगा, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Swapnil Yadav

नोएडा : डीडीआरडब्ल्यूए ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित, नवाब सिंह नागर सहित इन हस्तियों ने की शिरकत

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : देवरिया में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने दी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai

दाह संस्कार में गोवंश उपला का होगा उपयोग : सीएम योगी ने इस समस्या से निपटने का बनाया प्लान

Rajeev Singh
error: Content is protected !!