खबरेंदेवरिया

देवरिया से दु:खद खबर : परिजन पूरी रात नदी किनारे लाड़ले का करते रहे इंतजार, सुबह शव मिलने से मचा कोहराम

Deoria News : देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में छोटी गंडक नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक विशाल का शव आज सुबह मिला। उसका शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। परिजनों का शनिवार से ही रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची रामपुर कारखाना थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें कि रामपुर कारखाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव के बगल से बह रही छोटी गंडक नदी में शनिवार की दोपहर तीन मित्र विशाल, विष्णु व दीपक नहाने गये थे। स्नान के दौरान अचानक विष्णु का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसका दोस्त विशाल उसे डूबता हुआ देखकर बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। विशाल को बचाने के लिए दीपक ने भी नदी में छलांग लगा दी और तीनों दोस्त डूबने लगे।

2 को बचा लिया

शोर-पुकार सुनकर पास में भैंस चरा रहे दो युवकों ने नदी में छलांग लगाई और विष्णु तथा दीपक को बचा लिया। लेकिन विशाल का कुछ पता नहीं चला। वह लहरों में खो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोग नदी के तट पर पहुंचे। गोताखोरों ने कई घंटे कड़ी मशक्कत की। 2 किमी के दायरे में पूरी नदी खंगाली, लेकिन विशाल का पता नहीं चला।

आज मिला शव

विशाल के लापता होने से घर और गांव में मातम का माहौल था। गोताखोर व ग्रामीण पूरी रात नदी तट पर बैठे रहे। जैसे ही सुबह हुआ कि गोताखोर व ग्रामीण फिर किशोर की तलाश में नदी में गए। आखिरकार मातम मौत में बदल गया। रविवार की सुबह 8 बजे विशाल का शव नदी में मिला। ग्रामीणों ने नाव की मदद से शव को बाहर निकाला गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता दुबई से घर आए

मृतक विशाल गुप्ता (17 वर्ष) पुत्र हीरालाल गुप्ता ग्राम शाहजहांपुर, थाना रामपुर कारखाना, जिला देवरिया का रहने वाला था। तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा विशाल था। वह इस वर्ष 11वीं की परीक्षा पास कर 12वीं की तैयारी में था। मगर नियति को यह मंजूर नहीं था। पिता हीरालाल गुप्ता दुबई में प्राइवेट नौकरी कर परिवार की देखभाल करते हैं। बेटे के लापता होने की ख़बर सुनकर आज वह घर आ गये। सबसे छोटे बेटे को खोकर बदहवास मां परमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related posts

देवरिया के मनमाने अफसर : सरकार ने दिया 8 कमरों का डिजाइन लेकिन रेत और बालू के बनाए सिर्फ 4 कमरे, लिया पूरा भुगतान

Sunil Kumar Rai

देवरिया पुलिस के हत्थे चढ़े 7 तस्कर : भारी मात्रा में शराब और नकदी बरामद, बिहार तक फैला है नेटवर्क

Abhishek Kumar Rai

सुरक्षा : अब गूगल से निजी जानकारी हटा सकेंगे यूजर, सर्च इंजन कंपनी ने दिया स्पेशल गिफ्ट, जानें पूरी प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

Hanuman Jayanti 2022 : विहिप और बजरंग दल की शोभा यात्रा में झूमें हजारों लोग, महिला शक्ति ने दिखाया दम

Abhishek Kumar Rai

प्रभारी मंत्री और डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी : शहर से सलेमपुर तक चला अभियान

Swapnil Yadav

DEORIA : डीएम की सख्ती के बाद मानक मुताबिक हो रहा गो-आश्रय स्थल का निर्माण, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!