उत्तर प्रदेशखबरें

BIG NEWS : 88000 ऋषियों की तपोस्थली नैमिषारण्य के लिए शुरू हुई बस सेवा, जल्द उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर

Uttar Pradesh : वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Government) की सरकार ने प्राचीन सांस्कृतिक आध्यात्मिक तपोस्थली नैमिषारण्य के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। सरकार जल्द ही श्रषियों की इस भूमि के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी।

मुख्यमंत्री बीते दिनों अपने सरकारी आवास पर लखनऊ एवं कानपुर नगर के लिए नगर विकास विभाग के अन्तर्गत 42 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

हेलिकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी

इस मौके पर सीएम ने कहा कि नगर विकास विभाग से प्रारम्भ की जा रही इलेक्ट्रिक बसों में से कुछ बसें वैकल्पिक रूप से लखनऊ और नैमिषारण्य के मध्य संचालित करने की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र ही लखनऊ से नैमिषारण्य तक हेलिकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु जी नैमिषारण्य के ही रहने वाले हैं। नैमिषारण्य के लिए यह सुविधा उनके नगर विकास राज्य मंत्री बनने के बाद ही प्राप्त हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी।

10 उत्तर प्रदेश में हैं

उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग ने विगत 05 वर्षों में प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की नगरीय सुविधाओं को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। देश में स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जा रहे 100 शहरों में से 10 उत्तर प्रदेश में हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत देश में जिन टॉप 10 शहरों में बेहतरीन कार्य हुए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश के 02 शहर आगरा व वाराणसी सम्मिलित है। राज्य के अन्य 07 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।

कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है

सीएम ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व दक्षिण भारत के एक सज्जन उनसे भेंट करने आये थे। उन्होंने नैमिषारण्य के विषय में जिज्ञासा जाहिर की थी। नैमिषारण्य वैदिक और पौराणिक ज्ञान की आधार भूमि है। श्रवण परम्परा को लिपिबद्ध करने का श्रेय नैमिषारण्य को जाता है। आज वहां पर्यटन और संस्कृत विभाग विकास के कार्य करा रहा है, जिससे नैमिषारण्य को सुविधा से युक्त ऐसे स्थल के रूप में विकसित किया जा सके, जो प्रत्येक भारतवासी के मन में आत्मीयता का भाव जागृत कर सके। यह वैदिक ज्ञान भारत की ऐसी धरोहर है जो विश्व कल्याण, मानव कल्याण, जीव कल्याण तथा ब्रह्माण्ड के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।

बधाई दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की ध्वनि तथा वायु प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा समय की मांग हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य सरकार को सफलता प्राप्त हुई है। आज राज्य के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ तथा कानपुर नगर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का फ्लैग ऑफ इसी श्रृंखला की कड़ी है। सीएम ने इसके लिए दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों तथा जनता को बधाई दी।

सफलता प्राप्त हुई

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों में इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (आईटीएमएस) तथा आईसीसीसी के माध्यम से कोविड कालखण्ड में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही पूरे जनपद में कोविड प्रबन्धन में बहुत मदद मिली। इसके माध्यम से राज्य के सभी 75 जनपदों में कोविड प्रबन्धन के एक बेहतरीन मॉडल को प्रस्तुत करने में सफलता प्राप्त हुई।

सुन्दरता का मानक स्वच्छता होता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में सर्वाधिक शहरों में मेट्रो संचालन वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। वर्तमान में राज्य के 05 शहरों में मेट्रो संचालित हो रही है। आगरा में मेट्रो सेवा पर तेजी से काम बढ़ रहा है। विगत 05 वर्षों में नगरीय क्षेत्रों में लगभग 17 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा से आच्छादित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लगभग 09 लाख व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के साथ ही, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। आज जब कोई लखनऊ, कानपुर, वाराणसी या अन्य शहरों में जाता है, तो उसे शहर साफ-सुथरे व सुन्दर दिखाई देते हैं। सुन्दरता का मानक स्वच्छता होता है। आज उत्तर प्रदेश स्वच्छता पर होने वाली चर्चा का हिस्सा बना है।

नगर निगम स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 02 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। उस समय प्रदेश में इस लक्ष्य को प्राप्त करना एक दूर की कौड़ी थी, लेकिन आज यह स्वप्न साकार हुआ है। प्रदेश के नगर निगम स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं। स्वच्छता, शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए किये गये प्रयासों से बहुत सी वेक्टर बॉर्न डिजीज को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।

मेट्रो का आधार इलेक्ट्रिक बसें बनेंगी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाने में मदद मिली है। विगत दिनों उन्होंने गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों का शुभारम्भ किया था। गोरखपुर में इन बसों की सभी ने सराहना की। जब एक आमजन आपके कार्यों की सराहना करता है, तो यह मानकर चलिए कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आज लखनऊ तथा कानपुर नगर में इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता इसी दिशा में किया गया प्रयास है। दोनों शहर मेट्रो सेवा से भी जुड़े हुए हैं। मेट्रो का आधार इलेक्ट्रिक बसें बनेंगी।

Related posts

देवरिया में सफाई कर्मी ने फर्जी दस्तावेज पर कमाये 55 लाख : अब प्रशासन करेगा वसूली, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

माफिया से कब्जा मुक्त भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाएं सभी विकास प्राधिकरण : सीएम योगी

Rajeev Singh

BIG NEWS : देवरिया पुलिस ने शहर में लूट की घटना में इस्तेमाल अवैध कार्बाइन किया बरामद, मुख्य आरोपी ने उगले लूटपाट से जुड़े राज

Sunil Kumar Rai

देवरिया में उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध : डीएम ने विक्रय केंद्र का किया निरीक्षण, असुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

Abhishek Kumar Rai

देवरिया जिला एकीकरण समिति ने डेढ़ दर्जन विशिष्ट लोगों को दिया सम्मान : इन क्षेत्रों में किया बेहतरीन काम

Swapnil Yadav

खुशखबरी : 100 दिन में 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी योगी सरकार, माफिया के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!