उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी : श्रीराम मन्दिर में लगेंगे भरतपुर के इस इलाके के नक्काशीदार पत्थर, 4 आईआईटी और 5 संस्थानों ने तैयार किया डिजाइन

Ayodhya News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को जनपद अयोध्या में श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर एवं भगवान श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम मन्दिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि वर्तमान में मन्दिर की कुर्सी (प्लिन्थ) ऊँची करने का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही गर्भ गृह और उसके चारों ओर के प्लिन्थ के निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। प्लिन्थ के निर्माण का कार्य जनवरी, 2022 में प्रारम्भ हुआ था।

नक्काशीदार पत्थर लगेंगे

प्लिन्थ के निर्माण के बाद राजस्थान के भरतपुर जनपद के बंसीपहाड़पुर क्षेत्र की पहाड़ियों के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ नक्काशीदार पत्थरों को लगाने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। सम्पूर्ण मन्दिर में लगभग 4.70 लाख घन फुट नक्काशीदार पत्थर लगेंगे। नक्काशीदार पत्थर अयोध्या पहुँचना प्रारम्भ हो गए हैं। गर्भ गृह में लगने वाले मकराना के सफेद संगमरमर पत्थरों की नक्काषी का कार्य प्रगति पर है, यह पत्थर भी शीघ्र अयोध्या पहुँचना प्रारम्भ हो जाएंगे।

आईआईटी ने डिजाइन तैयार किया

सीएम योगी को अवगत कराया गया कि भगवान श्रीराम के निर्माणाधीन मन्दिर की नींव की डिजाइन और ड्रॉइंग पर आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहटी, आईआईटी मद्रास, आईआईटी मुम्बई, एनआईटी सूरत, सीबीआरआई रूड़की, लार्सन एण्ड टूब्रो तथा टाटा कंसल्टिंग इंजीनियरों ने सामूहिक कार्य किया है। इसमें हैदराबाद की संस्था एनजीआरआई ने भी सहयोग किया है। निर्माणाधीन मन्दिर की नींव की डिजाइन और ड्रॉइंग देश के महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग संस्थानों के सामूहिक चिन्तन का परिणाम है।

2.7 एकड़ में बन रहा

इस मन्दिर का क्षेत्रफल लगभग 2.7 एकड़ है। इसके चारों ओर 8 एकड़ भूखण्ड का एक आयताकार परकोटा भी बनेगा, यह परकोटा भी 9 लाख घनफुट पत्थरों से तैयार होगा। इस पर भी समानान्तर कार्य चल रहा है। मन्दिर के चारों ओर की मिट्टी की कटान तथा मन्दिर के पश्चिम में प्रवाहित सरयू के किसी भी सम्भावित कटान को रोकने के लिए मन्दिर के पश्चिम, दक्षिण व उत्तर में रिटेनिंग वॉल के निर्माण का कार्य भी साथ-साथ चल रहा है।

Related posts

यूपी के शत प्रतिशत गांवों को मिला ओडीएफ प्लस का दर्जा : 88 लाख लोगों ने जन आंदोलन और श्रमदान में लिया भाग

Sunil Kumar Rai

दुःखद : खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने बताया – पहले दर्शन करने की होड़ में हुआ हादसा

Satyendra Kr Vishwakarma

किसानों के लिए ‘अमृत’ योगी सरकार का बजट : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कृषि क्षेत्र के लिए खोला पिटारा

Laxmi Srivastava

श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवरिया को कारण बताओ नोटिस जारी : सीडीओ रवींद्र कुमार ने दिया अल्टीमेटम

Rajeev Singh

गोरखपुर दुनिया के लिए विकास की एक नई पहचान बना है : सीएम योगी आदित्यनाथ

Harindra Kumar Rai

फुल पैंट-शर्ट पहनकर आएंगे परिषदीय विद्यालयों के छात्र : इस वजह से योगी सरकार ने लिया फैसला

Shweta Sharma
error: Content is protected !!