उत्तर प्रदेशखबरें

अच्छी खबर : योगी आदित्यनाथ सरकार में दम दिखा रहे खिलाड़ी, मुख्यमंत्री ने बजट और हौसला बढ़ाया, पढ़ें रिपोर्ट

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कराया है। जहां युवक-युवतियां अभ्यास करते हुए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए 19 जनपदों में 16 खेलों के खिलाड़ियों के लिए 44 छात्रावासों का संचालन कर रही है। इसमें भोजन, आवासीय सुविधा, शिक्षा, चिकित्सा, खेलकिट व उपकरण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करा रही है। आवासीय क्रीडा छात्रावासों में खिलाड़ियों को योग्य प्रशिक्षक वैज्ञानिक एवं आधुनिक तरीके से प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इससे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। प्रदेश के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में रहने के लिए खिलाड़ियों का जिला, मण्डल एवं राज्य स्तरीय ट्रायल्स में चयन करके उदीयमान खिलाड़ियों को 15 दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इसके पश्चात खेल विशेषज्ञों की समिति इनका चयन करती है। चयनोपरान्त क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश देकर खिलाड़ियों को सम्बन्धित खेल में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है।

स्पोर्टस कॉलेज चल रहे हैं

खेलों के विकास के लिए प्रदेश में 3 स्पोर्टस कॉलेज संचालित किये जा रहे हैं। जिनमें गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर और सैफई स्पोर्टस कालेज, इटावा है। इन स्पोर्टस कालेज में क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, बॉलीबाल, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो, लानटेनिस, बैडमिन्टन आदि खेलों में विशेषज्ञ प्रशिक्षक खिलाड़ियों को वैज्ञानिक एवं अत्याधुनिक तरीके से प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन स्पोर्टस कालेजेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित किया है।

बजट बढ़ाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण मद में 4 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए 11 करोड़ रुपये कर दिया है। जबकि वर्तमान सरकार के पहले मात्र 7 करोड़ रुपए ही थी। उसी तरह मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के भोजन, किट, शिक्षा, चिकित्सा आदि मदों में भी बढ़ोत्तरी कर उन्हें सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

तहसील स्तर पर लागू हैं योजनाएं

प्रदेश में खेलों का विकास गांव स्तर से राज्य स्तर तक युवाओं एवं खिलाड़ियों का चिन्हाकन कर खेलों में प्रतिभागिता, वृद्धि, खेल कौशल में उत्कृष्टता लाने एवं स्थानीय परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए ’’उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति’’ का पुनर्गठन किया गया है। इसे प्रदेश की समस्त तहसीलों, जनपदों, मण्डलों तथा राज्य स्तर पर लागू किया जा रहा है। इस नियमावली से प्रदेश में गांवों से लेकर राज्य स्तर तक सभी खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिभा को निखारते हुए खेल कुशल बनाया जा रहा है। खेलो इण्डिया के अन्तर्गत भारत सरकार “एक जिला-एक खेल’’ योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में ’’प्रशिक्षण शिविर’’ संचालित किये जाने की स्वीकृत दी है। प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गये हैं।

41 करोड़ खर्च किए

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’’टोक्यो ओलम्पिक-2020’’ में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं उप्र के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों तथा टीम गेम्स के  सपोर्टिंग स्टाफ सहित कुल 70 खिलाड़ियों-सदस्यों को कुल 41.90 करोड़ रुपए की धनराशि से सम्मानित किया है। खिलाड़ियों का यह सम्मान समारोह अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित किया गया था। इस मौके पर खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया।

Related posts

B.ed Entrance Exam 2022 : बीएड प्रवेश परीक्षा से पहले जारी हुई नई गाइडलाइंस, ये दुकानें रहेंगी बंद, जानें सभी प्रतिबंध

Satyendra Kr Vishwakarma

वृक्षारोपण अभियान : यूपी में लगे 25.15 करोड़ पौधे, सीएम योगी ने चित्रकूट में किया शुभारंभ

Harindra Kumar Rai

आईएमएस-डीआईए में ओरियंटेशन का आयोजन : एक्सपर्ट्स ने दिए छात्रों को ये टिप्स

Satyendra Kr Vishwakarma

अपराध नियंत्रण को योगी सरकार ने शुरू किया 15 दिन का विशेष अभियान : इन क्राइम्स पर रहेगा फोकस, अधिकारी रोजाना…

Satyendra Kr Vishwakarma

PM Fasal Bima Yojana : यूपी के 27 लाख किसानों को मिला लाभ, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम किसान निधि कैंप का किया दौरा : कहा- यूपी सरकार कृषकों के हितों की रक्षा को प्रतिबद्ध

Rajeev Singh
error: Content is protected !!