खबरेंदेवरिया

अवैध अतिक्रमण का शिकार रामपुर कारखाना डायट : मूकदर्शक बने रहे प्राचार्य, सीडीओ ने की कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गुरुवार अपरान्ह 05.15 बजे प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर कारखाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय यह पाया गया कि प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना के गेट के अन्दर कुछ व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रूप से पालतू पशुओं को बांधा गया था तथा गाय के गोबर के कण्डे, बांस-बल्ली एवं खरपतवार रखे गये थे।

कैम्प के अन्दर बाहरी बच्चे क्रिकेट, फूटबॉल आदि खेलते हुए पाए गये। डायट कैम्पस के अन्दर अवैध अतिक्रमण को थानाध्यक्ष, रामपुर कारखाना को बुलवाकर तत्काल हटवाया गया।

इस प्रकार के अवैध अतिक्रमण से यह स्पष्ट होता है कि बाहरी व्यक्तियों का कैम्पस में आने एवं किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने पर प्राचार्य डायट ने कभी किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया है और न ही इसके सम्बन्ध में अपने उच्चाधिकारियों एवं थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना को लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना दी गयी है, जिसके लिए प्राचार्य डायट पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य डायट को निर्देशित किया कि किसी कर्मचारी को नामित करें, जो कार्यालय के देख-रेख के साथ-साथ मुख्य गेट को खोले एवं बन्द करें, जिससे अनाधिकृत रूप से बाहरी व्यक्तियों को कैम्पस के अन्दर आने से रोका जा सके।

प्राचार्य डायट ने बताया कि इस कैम्पस में 03 आवासीय भवन हैं। जिसमें से एक आवास में सुभाष प्रसाद वरिष्ठ सहायक रहते हैं तथा 2 आवास में मरम्मत का कार्य चल रहा है, जो पूर्ण हो गया है। निर्देशित किया गया कि तत्काल आवंटन कर उसमें रहना सुनिश्चित करें।

प्राचार्य डायट को लापरवाही एवं अवैध अतिक्रमण पर ध्यान नहीं देने के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया।

Related posts

UP Election-2022 : सातवें चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, जुलूस निकालने पर रहेगी रोक, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

Abhishek Kumar Rai

Amarnath Yatra : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 10 की मौत, कई दर्जन टेंट बहे, पीएम और सीएम ने जताया दुख

Sunil Kumar Rai

एक कॉल पर यूपी के बीमार पशुधन के लिए उपलब्ध होंगे डॉक्टर : सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री ने 520 मोबाइल यूनिट को किया रवाना

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : देवरिया-बेलडाड और वकीलगंज-रामपुर गौनरिया सहित 324 सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, एक अक्टूबर से शुरू होगा मरम्मत का काम, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

देवरिया नगर निकाय चुनाव 2023 : 20 जोन और 43 सेक्टर में बंटा जनपद, इन अधिकारियों को मिली कमान

Sunil Kumar Rai

Deoria News : डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का दिया आदेश, इन पर रहेगा जोर

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!