खबरेंदेवरिया

नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेगी बीजेपी : डेढ़ दर्जन टीमें लेंगी हिस्सा, पार्टी ने की तैयारी

Deoria News : देवरिया भाजपा किसान मोर्चा अगले महीने जनपद में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी। इस संबंध में प्रतियोगिता की तैयारी बैठक भाजपा जिला कार्यालय औरा-चौरी में सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित हो रही नमो कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश के प्रत्येक जिले मे इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नमो कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद के गांवों में रहने वाले किसान परिवारों के युवा कबड्डी के माध्यम से अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता ऐतिहासिक होगी और इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि आगामी दिसम्बर माह 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर के बीच भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जनपद की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिले की फाइनल विजेता टीम को लखनऊ में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र राय उर्फ कुँवर, जिला मंत्री भगवान यादव, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष सिंह, दिवाकर यादव, मुकेश रॉय, अरुण मिश्र, विक्रांत सिंह, रमेश यादव, प्रभुनाथ पाण्डेय, बलवन्त सिंह, सुमन्त चतुर्वेदी, देवेंद्र राय, मिथिलेश सिंह, अनवर अहमद उपस्थित रहे।

Related posts

यूपी के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स में राशिद नसीम का नाम शामिल : 5 लाख का इनाम घोषित

Satyendra Kr Vishwakarma

BIG NEWS : देवरिया में जल निकासी परियोजना में देरी पर सीएम योगी सख्त, मंडलायुक्त को दिया कार्रवाई का आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

कुशीनगर की प्रगति ने 10वीं में हासिल किया 93 प्रतिशत अंक : परिजनों और शिक्षकों का बढ़ाया मान

Satyendra Kr Vishwakarma

गोरखपुर : माफिया के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन, मगर गरीबों के आशियाने नहीं उजाड़े जाएंगे : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

कार्रवाई : यूपी विधानसभा चुनाव में पकड़ा गया 42 करोड़ का हजारों किग्रा ड्रग, 90 करोड़ कैश बरामद

Sunil Kumar Rai

अमृत महोत्सव : 11 अगस्त को सभी स्कूलों और सरकारी संस्थानों में दिलाई जाएगी यह शपथ, जानें क्या है मकसद

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!