खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया में यूपीपीसीएल और विद्युत निगम जानबूझ कर प्रोजेक्ट पूरा करने में कर रहे देरी, पढ़ें लापरवाही के कुछ मामले

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण में पेड़ों और विद्युत समस्या से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कार्यकक्ष में आयोजित की। 

कार्यदायी संस्था जान-बूझकर विलम्ब कर रही है

समीक्षा बैठक में पाया गया कि जनपद देवरिया के थाना कोतवाली के अन्तर्गत बरियारपुर में नवीन पुलिस थाना बरियारपुर के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य (टाइप-ए के 03 नग टाइप-बी के 23 नग आवास) के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल (UPPCL) ने पेड़ों के कटान सम्बन्धी नीलामी का कार्य पूरा नहीं किया है। कार्यदायी संस्था जान-बूझकर विलम्ब कर रही है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 27 सितंबर तक पेड़ों के नीलामी का कार्य पूर्ण कराकर अवगत कराने का निर्देश दिया।

बरत रहे लापरवाही

देवरिया सदर के खोराराम में स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय परिसर में छात्रावास का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल (UPPCL) ने 13 सितंबर को विद्युत तार हटाने के लिए वांछित धनराशि विद्युत विभाग को जमा कर दी है। लेकिन विद्युत विभाग ने कार्य नहीं किया है। इस पर सख्त निर्देश दिये गये कि तीन दिन में तार को हटवाकर अवगत करायें।

तार नहीं हटा

जनपद देवरिया के भाटपाररानी में स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय परिसर में छात्रावास का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल करा रही है। संस्था ने 23 सितंबर को विद्युत तार हटाने के लिए वांछित धनराशि विद्युत विभाग को जमा कर दी है। अधिशासी अभियंता विद्युत को 30 सितंबर तक विद्युत तार हटाने के निर्देश दिये गये।

आश्वासन दिया

नगर पालिका परिषद देवरिया के जल निकासी के लिए स्वीकृत आरसीसी स्टार्म ड्रेन परियोजना, नाली निर्माण में बाधा बने पेड़ों का कटान प्रभागीय वनाधिकारी से कराने का आश्वासन दिया गया।

टीम को सौंपी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना- 3, बैच-2 मार्ग का नाम-लार रोड रेलवे स्टेशन ढाला से बरडीहा परशुराम – (यूपी20115 ) –  मोहित कुमार सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई (PMGSY) एवं अधि0 अभि0 विद्युत सलेमपुर को संयुक्त रूप से जाँच कर विद्युत संबंधी समस्याओं को तत्काल निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

3 दिन में लगे ट्रांसफार्मर

जनपद में धमउर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जमा धनराशि के बाद भी विद्युत विभाग ने कार्रवाई नहीं की है। अधिशासी अभियंता विद्युत गौरीबाजार को तीन दिन में ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिये गये।

Related posts

BIG NEWS : केंद्र सरकार ने झंडा संहिता में किया संशोधन, अब दिन-रात फहरा सकते हैं तिरंगा

Harindra Kumar Rai

इन गांवों में देवरिया सांसद ने किया जनसंपर्क : बोले- नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच होगा अगला मुकाबला, लोगों से की अपील

Satyendra Kr Vishwakarma

भाजपा ने चलाया बूथ विजय अभियान : प्रचंड बहुमत से सलेमपुर में जीतेगी पार्टी, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश ने किया दावा

Sunil Kumar Rai

देवरिया : डीएम ने दो अफसरों को सौंपी खास जिम्मेदारी, दिए ये आदेश

Shweta Sharma

Asad Rauf Death : पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से खत्म हुआ करियर, जानें क्यों लाहौर में बेचने लगे जूते

Satyendra Kr Vishwakarma

एक्शन : देवरिया में 107 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त होगी, आरोग्य मित्रों पर भी कार्रवाई, जानें

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!