खबरेंपूर्वांचल

सीएम का आदेश- रातभर अयोध्या में गश्त करे पुलिस, एडीजी जोन लखनऊ जिले में करें कैम्प, जानें वजह

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर अयोध्या (Ayodhya) में आयोजित होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीपोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तथा तैयारियों के विषय में विस्तार से जानकारी ली। सीएम ने अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव के मद्देनजर अयोध्या नगर तथा कार्यक्रम स्थल सहित पूरे अयोध्या में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं तथा जनसमूह की मॉनीटरिंग की जाए। दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या आने वालों के लिए पार्किंग की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मठ-मंदिरों की सजावट पर भी फोकस किया जाए।

सीएम ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के समापन के उपरान्त अयोध्या आने वाले आगन्तुक अपने-अपने जनपदों को वापस जाएंगे। इसके अलावा, अन्य श्रद्धालु भी अपने-अपने घरों को वापस जाएंगे। ऐसे में कार्यक्रम के उपरान्त जनसमूह की वापसी को अच्छी तरह से मॉनीटर करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या शहर और जनपद में पुलिस की रातभर मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन व्यवस्थित ढंग से उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने संतों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के भी आदेश दिए। उन्होंने एडीजी लखनऊ जोन को अगले 2 दिनों तक अयोध्या में कैम्प करने के आदेश दिए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पूर्वांचल के लिए खुशखबरी : पीएम मोदी ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, अयोध्या होते हुए राजधानी पहुंचेगी

Sunil Kumar Rai

Bhupinder Singh Dies : ‘दिल ढूंढता है फिर वही’ गाने वाले भूपिंदर सिंह का 82 वर्ष की उम्र में निधन, शोक में डूबा संगीत जगत

Sunil Kumar Rai

23 जनवरी से बदल जाएगी खतौनी : अब एक क्लिक पर मिलेगी विवादित जमीन की जानकारी

Rajeev Singh

Deoria news : सनातन सेना ने अब तक मंदिरों में लगाए 400 से अधिक पौधे, 11 सितंबर को देवरहा बाबा तपो आश्रम में करेंगे पौधा रोपण

Sunil Kumar Rai

किसान मोर्चा के बेमिसाल एक साल : देवरिया में 1800 कृषकों ने पीएम, सीएम और कृषि मंत्री को लिखा धन्यवाद पोस्ट कार्ड

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : सीडीओ ने खुखुंदू में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, 43 वर्ष पुराने पानी की टंकी…

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!