खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया पुलिस ने 195 पेटी अवैध शराब पकड़ा, 5 गिरफ्तार, डीसीएम और महंगी गाड़ियों से हो रहा कारोबार

Deoria News : देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) की अगुवाई में जनपद पुलिस शराब माफिया और तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इससे शराब माफिया और इस अवैध काले कारोबार में शामिल तस्करों की कमर टूट गई है।

शनिवार को प्रभारी एसओजी देवरिया व थानाध्यक्ष खुखुन्दू पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान उन्होंने मुखबिर की सूचना पर मुसैला चौराहे के पास से एक सेन्ट्रो वाहन से 2 अभियुक्तों 1.अजीत कुमार यादव पुत्र बलबीर सिंह निवास नकटपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद फरुखाबाद और 2.विपिन कुमार सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवास बडाडी एकावन टोला थाना तरवाडा जनपद सिवान (बिहार) से कुल कुल 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।

डीसीएम से हो रही तस्करी

इसी टीम ने 1 डीसीएम ट्रक से 03 व्यक्तियों 3.विरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व विक्रमा मिश्रा निवास रीट थाना एकमा जनपद छपरा (बिहार) 4.कप्तान सैनी पुत्र कमल सिंह सैनी निवास न्यू पालम विहार थाना बजगेडा जिला गुरुग्राम (हरियाणा) 5.पंकज पुत्र हरेन्द्र शर्मा निवासी जोहरीपुर एक्सटेन्शन दिल्ली थाना गोकुलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार करते ट्रक वाहन से कुल 179 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।

15 लाख की शराब बरामद

पुलिस टीम अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए वाहन व अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई कर रही है। बरामदशुदा हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये एवं बरामद सेन्ट्रो व डीसीएम ट्रक की कीमत लगभग 19 लाख रुपये है।

34 लाख कीमत है

इस प्रकार पुलिस टीम ने 1 चार पहिया वाहन सेन्ट्रो व 1 ट्रक डीसीएम वाहन से कुल 195 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल बरामदगी कीमत 34 लाख रुपये) बरामद करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

खुशखबरी : 36 हजार पदों पर जल्द भर्ती शुरू करेगी योगी सरकार, सीएम ने तय की डेडलाइन

Sunil Kumar Rai

Deoria News : ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम में महिलाओं ने सुनाईं समस्याएं, डीएम ने दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

कालानमक की सुंगध और स्वाद के विदेशी भी मुरीद : तीन साल में निर्यात में जबरदस्त बढ़ोत्तरी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : बदहाल शौचालय की मरम्मत के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

भाजपा ने किया श्रमदान : सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्टी जिलाध्यक्ष ने शहर के गायत्री मंदिर सरोवर की सफाई की

Abhishek Kumar Rai

Syama Prasad Mukherjee : नेहरू युवा केंद्र देवरिया, रेडक्रास सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा योजना लगाएंगे ब्लड डोनेशन कैंप, आप भी निभाएं जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!