उत्तर प्रदेशखबरें

BREAKING : यूपी के लाखों बटाईदार क्रय केंद्रों पर बेच सकेंगे धान, योगी आदित्यनाथ ने दिए ये आदेश

Uttar Pradesh : योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने धान की फसल बेचने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए आज बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने अब बटाईदारों को भी धान बेचने का अधिकारी दिया है। सीएम योगी ने कृषि उत्पादन आयुक्त को आदेश देते हुए कहा है कि इस संबंध में योजना बनाई जाए और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। योगी सरकार के इस फैसले से लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। पश्चिमी यूपी में धान की खरीद हो चुकी है। जबकि पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। धान क्रय केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवथाएं बनी रहें, इसके लिए जिलाधिकारी क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें। जनपदों में नोडल अधिकारी सक्रिय रहें। उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को आदेश देते हुए कहा, धान विक्रय के सम्बन्ध में मुख्य भू-स्वामी किसान के अलावा बटाईदारों को भी धान बेचने की सुविधा देने की प्रक्रिया पूरी की जाए। जल्द ही कृषि उत्पादन आयुक्त इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुये खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। खाद्य सामग्री में मिलावट की प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभावी कार्रवाई की जाये। उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिया। सीएम ने कहा कि खाद्य वस्तुओं के मूल्य नियंत्रित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं। सीएम ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग करे। उन्होंने पुलिस गश्त को सतत जारी रखने के निर्देश भी दिये।

Related posts

शादी अनुदान योजना का उठाएं लाभ : ऑनलाइन करें आवेदन, देने होंगे सिर्फ ये पेपर

Rajeev Singh

देवरिया में पूर्व सैनिकों ने रखीं 15 मांगें : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिया ये आश्वासन, बैठक में उठे ये मुद्दे

Sunil Kumar Rai

यूपी : प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की तैयारी तेज, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

Navratri 2022 : विश्व हिन्दू परिषद ने विशाल शोभा यात्रा निकाली, बच्चों में दिखा जोश

Sunil Kumar Rai

यूपी के इन 9 महलों और हवेलियों में खुलेंगे फाइव स्टार होटल : प्राचीन धरोहर भवनों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

Rajeev Singh

योगी सरकार हस्तशिल्पियों को फिर उपलब्ध कराएगी बड़ा बाजार : मंडल और राज्य स्तर पर लगेगा भव्य सिल्क एक्सपो, होगा फैशन शो

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!