खबरेंदेवरिया

कुदरत का कहर : देवरिया में खेत में काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, सदमे में परिजन

Deoria News : देवरिया जिले में धान की फसल की सिंचाई कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची थाना तरकुलवा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों में शोक है। पूरा गांव इस घटना से हैरान है।

बताते चलें कि देवरिया जिले के थाना तरकुलवा क्षेत्र के रामपुर खास में रमेश पटेल (50 वर्ष) गुरुवार की दोपहर धान की फसल की सिंचाई कर रहे थे। तभी मौसम का मिजाज बदला। अचानक गरज के साथ हल्के छींटे पड़ने लगे। इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।

अस्पताल ले गए
दूसरे खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा, तो आनन-फानन में अचेत पड़े किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा ले गए। वहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जब मौत की जानकारी मृतक की पत्नी-बच्चों को हुई, तो वे अस्पताल पहुंचे। पत्नी, पति की मौत से बेसुध हैं।

परिवार का पालन पोषण करते थे
किसान रमेश पटेल पर अपने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। उनकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है। मृतक की पत्नी बिंदा देवी (45 वर्ष), बेटी कुमकुम (24 वर्ष), बेटा अभिषेक (20 साल) और आलोक (15 वर्ष) का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा गांव इस दुःखद हादसे से हैरान है।

मुआवजा मिलेगा
इस घटना पर सदर एसडीएम सौरभ सिंह ने बताया कि तारकुलवा क्षेत्र में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यह एक प्राकृतिक आपदा है। इस आपदा में जो भी आर्थिक मुआवजा देय होगा, वह मृतक के परिजनों को दिया जाएगा।

Related posts

महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रहे पीएम मोदी और सीएम योगी : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

Swapnil Yadav

नेता जी को याद कर भावुक हुए पीडी तिवारी : अपने जीवन में उनकी अहमियत को किया बयां, जानें क्यों अलग थे मुलायम सिंह यादव

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया में शिक्षक की करतूत : छठीं की छात्रा से छेड़खानी और मारपीट की, बीएसए ने किया सस्पेंड, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

सीएम योगी ने कानपुर देहात की घटना पर जताया दुःख : दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने छात्रों को सिखाए सफलता के गुर, दिया ये मंत्र

Harindra Kumar Rai

रेड क्रास सोसाइटी देवरिया का सेवा भाव : आगजनी से बेघर 4 परिवारों को दी छांव, वितरित की राहत सामग्री

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!