खबरेंदेवरिया

तैयारी : डीएम ने एसपी और अन्य अफसरों संग की मैराथन बैठक, योग दिवस पर निवासियों से की अपील

-8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

-जुड़े अधिकारी सभी आवश्यक प्रबंध व तैयारियां पूर्व में ही करें सुनिश्चित

Deoria News : आगामी 21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने कार्यकक्ष में बैठक के दौरान सभी जुड़े अधिकारियों के कार्य बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध व तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित होनी चाहिये। किसी भी दशा में व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इससे जुड़े सभी अधिकारी अपने कार्य दायित्वों के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे।

जिम्मेदारी निभाएं अधिकारी

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ सफाई, पेय जल आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने योगाभ्यास करने वालों के लिये बैठने आदि की समुचित व्यवस्था भी किये जाने को कहा। उन्होंने योग प्रशिक्षार्थियों से भी अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपनी सुविधानुसार अपने बैठने के लिये चटाई आदि भी ला सकते हैं। योगाभ्यास के दिन ट्रैफिक प्लानिंग किये जाने और उसका जन सामान्य में प्रचार-प्रसार कराये जाने का भी निर्देश उन्होंने दिया।

21 जून को पहुंचे नागरिक

डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को जन जागरुकता के लिए लोगों में योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रचार-प्रचार कराये जाने को भी कहा। उन्होंने आमजन से भी अपेक्षा की कि अधिक से अधिक संख्या में रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में 21 जून को प्रातः 05.30 बजे उपस्थित होकर योगाभ्यास कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभायें तथा मानवता के लिये योग इस कार्यक्रम को सफलीभूत बनायें।

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS), सीडीओ रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar), एडीएम प्रशासन कुवंर पंकज, एडीएम वित्त नागेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी राजेश सोनकर, सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, डीडीओ श्रवण कुमार राय,  ईओ रोहित सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी कमल किशोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय सहित अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे। 

Related posts

20 फरवरी तक चलेगी सबसे पुरानी शाकभाजी प्रदर्शनी : राज्यपाल और सीएम ने किया अवलोकन, जानें इसकी खासिय़त

Pushpanjali Srivastava

World Blood Donor Day 2022 : एसपी संकल्प शर्मा रक्तदान शिविर का करेंगे उद्घाटन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी करेगी आयोजन

Abhishek Kumar Rai

शिक्षा विभाग में बंपर ट्रांसफर : देवरिया और कुशीनगर समेत 33 जिलों के बीएसए का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Satyendra Kr Vishwakarma

सीएम योगी ने देखा मॉडल प्रिजन एक्ट-2023 का प्रेजेंटेशन : दिया ओपन जेल का सुझाव, जानें क्या होंगे सुधार

Rajeev Singh

Deoria News : देवरिया नगर पालिका के वार्डों की चौहद्दी पर उठे सवाल, निवासियों ने दर्ज कराईं आपत्तियां

Abhishek Kumar Rai

सभी पात्र लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!