उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी पुलिस और अन्य सेवाओं में अग्निवीरों को वरीयता देगी सरकार, बहकावे में न आएं युवा : सीएम योगी

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) देश की रक्षा शक्ति को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह योजना युवाओं को राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए तैयार करेगी। राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित हमारे अग्निवीर देश की अमूल्य निधि होंगे। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के उपरान्त पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।

सकारात्मक योगदान दे सकेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन को नया आयाम प्रदान करने के साथ ही उनके भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। इसके दृष्टिगत युवा किसी के बहकावे में न आयें। प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार युवा शक्ति के उन्नयन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना है। अग्निवीर बढ़ते भारत के बढ़ती आकांक्षाओं के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे। राष्ट्र सेवा की अवधि के दौरान अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कौशल और अनुभवों की प्राप्ति होगी तथा उनके अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, साहस एवं शारीरिक फिटनेस में भी वृद्धि होगी।

नियम एवं शर्तें

अग्निपथ योजना के तहत, अग्निवीरों को चार साल की अवधि के लिए संबंधित सेवा अधिनियमों के तहत बलों में नामांकित किया जाएगा। वे सशस्त्र बलों में एक अलग रैंक बनाएंगे, जो किसी भी मौजूदा रैंक से अलग होगी। सशस्त्र बलों द्वारा समय-समय पर घोषित की गई संगठनात्मक आवश्यकता और नीतियों के आधार पर चार साल की सेवा पूरी होने पर, अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में स्थायी नामांकन के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इन आवेदनों पर उनकी चार साल की कार्यावधि के दौरान प्रदर्शन सहित उद्देश्य मानदंडों के आधार पर केंद्रीकृत तरीके से विचार किया जाएगा और प्रत्येक विशिष्ट बैच के 25 प्रतिशत तक सशस्त्र बलों के नियमित कैडर में नामांकित किया जाएगा। विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। चयन सशस्त्र बलों का अनन्य क्षेत्राधिकार होगा। इस साल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता यथावत रहेगी

सभी तीन सेनाओं के लिए एक ऑनलाइन केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से नामांकन किया जाएगा, जिसमें विशेष रैलियों और मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों जैसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और राष्ट्रीय कौशल योग्यता संरचना से कैंपस साक्षात्कार शामिल हैं। नामांकन ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के आधार पर होगा और पात्रता उम्र 17.5 से 21 वर्ष के बीच होगी। अग्निवीर सशस्त्र बलों में नामांकन के लिए निर्धारित चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करेंगे जैसा कि संबंधित श्रेणियों/कार्यों पर लागू होता है। विभिन्न श्रेणियों में नामांकन के लिए अग्निवीरों की शैक्षिक योग्यता यथावत रहेगी।

Related posts

वृक्षारोपण अभियान : यूपी में लगे 25.15 करोड़ पौधे, सीएम योगी ने चित्रकूट में किया शुभारंभ

Harindra Kumar Rai

देवरिया : भाजपा के शलभ मणि त्रिपाठी ने नामांकन किया, महिला ई-रिक्शा चालक और सफाई कर्मी को प्रस्तावक बनाया

Abhishek Kumar Rai

खास खबर : योगी सरकार ने 5 साल में यूपी को देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, जानें क्या बोले सीएम

Harindra Kumar Rai

76th Independence Day : सलेमपुर में बापू इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी, गगनभेदी जयघोष से गूंजा वातावरण, देखें PHOTOS

Shweta Sharma

DRDO की बड़ी कामयाबी : पायलट के बिना उड़ाया ‘फाइटर एयरक्राफ्ट’, टेक-ऑफ से टचडाउन तक सब कुछ रहा शानदार

Harindra Kumar Rai

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!