Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल की विदाई के बाद देवेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किए।
डीएस चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार की निर्धारित प्राथमिकताओं का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती बरती जाएगी। साथ ही पूर्ण मनोयोग के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
खरा उतरेंगे
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के मुताबिक महिला, बच्चों, बुजुर्गों व व्यापारी वर्ग के सुरक्षा के संबंध में भी कड़ाई से कार्रवाई की जाए। नए डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस एक बड़ा परिवार है। परिवार के सभी सदस्य टीम भावना के अनुरूप आम जन तथा सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
दूर होंगी कठिनाइयां
डीएस चौहान ने कहा है कि अपराध नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीकों एवं मानवीय संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों एवं पुलिस बल के अन्य सदस्यों की कठिनाइयों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
सहयोग मिलता रहे
उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रदेश और राष्ट्रीय मीडिया ने जनहित के कार्यों को संपन्न कराने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस उनका आभार व्यक्त करती है। भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है।
पदभार ग्रहण किया
बताते चलें कि पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल को योगी आदित्यनाथ सरकार ने काम में लापरवाही और दूसरी अनेक वजह से 11 महीने बाद ही कार्यकाल पूरा होने से पहले पद से हटा दिया था। इसके बाद संभावित नामों की सूची में डीएस चौहान भी शामिल थे। आज, 13 मई को उन्होंने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया।