खबरेंपूर्वांचल

Chandauli Case : ‘पुलिस की दबंगई और बर्बरता से गई बेटी की जान,’ पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पूछे सवाल

Chandauli News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज चंदौली में पुलिस की पिटाई से हुई गैंगस्टर की बेटी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) पर जमकर हमला बोला।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, “मैं परिवार के सदस्यों से मिलकर आ रहा हूं। परिवार के सदस्य दुखी हैं, तकलीफ और परेशानी में है। उन्होंने अपनी बेटी खोई है और उसकी बहन अभी भी सदमे से बाहर नहीं आ पाई है। मैंने परिवार से पूछा कि छोटी बेटी क्या बताती है घटना के बारे में, तो परिवार कहता है कि जब इस बारे में बात होती है तो बार-बार रोने लगती है और पुलिस की बर्बरता के बारे में बताती है।”

कहानी बनाने में आगे है पुलिस : पूर्व सीएम

उन्होंने आगे कहा, “सवाल यह है कि पुलिस को घर में घुसने और मारपीट करने का अधिकार किसने दिया? बेटी की जान पुलिस की दबंगई और दबिश से गई, पुलिस ने जो कारनामा करके दिखाया उसकी वजह से जान गई है। जब से भाजपा की सरकार बनी है, उत्तर प्रदेश की पुलिस कहानी बनाने में बहुत आगे है। क्या ललितपुर की घटना कोई भूल सकता है? जिस बेटी के साथ चार-चार लोगों ने घटना की, उसे पुलिस ढूंढ नहीं पाई। उसने पुलिस से न्याय मांगा, तो पुलिस ने ही उससे दुष्कर्म कर दिया।”

पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने चंदौली के गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी की मौत के मामले में 7 से अधिक पुलिस कर्मियों कें खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। गैंगस्टर की बेटी सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में घर के अंदर मृत पाई गई थी। शिकायतकर्ता गैंगस्टर कन्हैया यादव के बेटे विजय यादव ने सैय्यदराजा थाने में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 154 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जबरन घर में घुसने का आरोप

इसमें कहा गया है कि 1 मई की शाम करीब 5 बजे चंदौली जिले के सैय्यदराजा थाने के थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह और संजय सिंह चार महिला आरक्षी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति में जबरन उसके घर में घुसे। पुलिसकर्मियों ने उसकी बहनों निशा और गुंजन की पिटाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी बहन निशा को पुलिस अधिकारियों ने पीट-पीट कर मार डाला।

मारपीट करते रहे

मृतक की छोटी बहन ने कहा, “हम दोनों अकेले थे, जब पुलिस कर्मी हमारे घर में घुसे और हमें पीटने लगे। दो महिला पुलिस कांस्टेबल और 8-10 पुरुष कर्मी मेरी बहन को एक कमरे में ले गए और उसके साथ मारपीट की। वे आधे घंटे बाद चले गए। मैंने कमरे में प्रवेश किया और अपनी बहन को छत के पंखे से लटका देखा।”

विरोध-प्रदर्शन किया

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कन्हैया यादव के आवास के पास पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विरोधप्रदर्शन किया। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही गैंगस्टर कन्हैया यादव भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने उनका पीछा भी किया।

पुलिस बाइक को लगाई आग

वाराणसी अंचल के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने बताया, “सूचना मिली थी कि गैंगस्टर कन्हैया यादव की बड़ी बेटी 22 वर्षीय महिला की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसकी छोटी बेटी घायल हो गई। उन्होंने कहा, “डायल 112 के दो पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।” आईजी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निष्पक्ष जांच हो रही है

आईजी ने आगे बताया, “रविवार की शाम करीब 4 बजे पुलिस सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव स्थित गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर गई। उसके खिलाफ दंगा मामले में अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। कन्हैया घर पर मौजूद नहीं था। जिसके बाद पुलिस लौट गई। हालांकि, मृतक के परिवार की मांग पर एसएचओ सिंह को निलंबित कर दिया गया है। 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हम मामले की निष्पक्ष जांच करा रहे हैं। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related posts

उपलब्धि : 5 साल में दोगुना हुआ यूपी का निर्यात, योगी सरकार की इन नीतियों से बढ़ा कारोबार

Sunil Kumar Rai

गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए 30 अगस्त तक होगा सेल्फ असेसमेंट : अगले महीने होगी समीक्षा, जानें क्या है सरकार का लक्ष्य

Shweta Sharma

DEORIA : किसान दिवस में कृषकों ने देवरिया को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग की, योजनाओं की ली जानकारी

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी आज राष्ट्र को सौंपेंगे Mopa Intarnational Airport : इस हवाई अड्डे की 5 खूबियां कर देंगी हैरान, देखें PHOTOS

Harindra Kumar Rai

BREAKING : देवरिया में जनसुनवाई में अनुपस्थित 3 बीडीओ को नोटिस जारी, सीडीओ ने ऐसे की जांच

Sunil Kumar Rai

देवरिया नगर निकायों के सांस्कृतिक-पौराणिक स्थलों को मिलेगा नया स्वरूप : वंदन योजना समिति की बैठक में बना प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!